कटु सत्य
वैज्ञानिक बताते है
कि औसतन हम अपने जीवन के ,
पांच साल खाने में बिताते है
और अपने वजन का ,
सात हज़ार गुना खाना खाते है
जब ये बात मैंने एक नेताजी को बतलाई
तो बोले,सच कह रहे हो मेरे भाई
एक बार जब हमें ,आप चुनाव जितलाये थे
पूरे पांच साल ,हमने खाने में बिताये थे
आपसे क्या छुपायें,कितना ,क्या कमाया था ,
अपनी औकात से ,सात हज़ार गुना खाया था
घोटू
तैयारी संविदा कानून (Law of Contract Specific Relief, Partnership, NI Act
सहित)-7️⃣
-
*केवल 15 दिन रह गए हैँ अखिल भारतीय बार परीक्षा 20 ( AIBE-XX ) के जो कि 30
नवंबर 2025 को आयोजित होने जा रही है. परीक्षा के आवेदन आदि की सम्पूर्ण
जानकारी ...
5 घंटे पहले
आम इंसान पे ये लागू हो न हो मगर नेता पे सौ फीसदी फिट बैठती है :) बहुत शानदार
जवाब देंहटाएंdhanywaad
जवाब देंहटाएं