बुढापे की खुराक
खा लिया करते थे 'घोटू',पाच छह गुलाब जामुन ,
उम्र का एसा असर है ,सिर्फ जामुन खा रहे है
दिल जलाया ,जलेबी ने,और रसगुल्ला हुआ गुल,
खीर खाना अब मना है,सिर्फ खीरा खा रहे है
भूल करके गर्म हलवा ,करेले का ज्यूस कड़वा ,
लूखी रोटी ,फीकी सब्जी, कैसे भी गटका रहे है
तली चीजों पर है ताला ,चाय ,काफी पड़ी फीकी ,
शुगर ना बढ़ जाए तन में,इसलिये घबरा रहे है
'घोटू'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।