गुल्लक फोड़ दो
उसूलों से करता हूँ मै ,कोई समझौता नहीं ,
और मेरा उसूल है ,सब उसूलों को तोड़ दो
दो दिलों को मिलाने से बढ़के कोई पुण्य ना,
उलटा सीधा करो कुछ भी ,दो दिलों को जोड़ दो
तुम्हारे मुश्किल दिनों में ,जिनने थामा हाथ था ,
उनके मुश्किल दिनों में मत ,हाथ उनका छोड़ दो
मुसीबत में काम आये ,बचाए थे इसलिए ,
आज पैसों की जरुरत पड़ी,गुल्लक फोड़ दो
घोटू
उसूलों से करता हूँ मै ,कोई समझौता नहीं ,
और मेरा उसूल है ,सब उसूलों को तोड़ दो
दो दिलों को मिलाने से बढ़के कोई पुण्य ना,
उलटा सीधा करो कुछ भी ,दो दिलों को जोड़ दो
तुम्हारे मुश्किल दिनों में ,जिनने थामा हाथ था ,
उनके मुश्किल दिनों में मत ,हाथ उनका छोड़ दो
मुसीबत में काम आये ,बचाए थे इसलिए ,
आज पैसों की जरुरत पड़ी,गुल्लक फोड़ दो
घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।