वकील या श्री कृष्ण
झगडा जोरू ,जमीन और ज़र का
ये किस्सा तो है हर घर का
भाई भाई के परिवार
जब हो आपस में लड़ने को तैयार
और किसी के मन में ये ख्याल आ जाय
भाई और रिश्तेदारों से क्यों लड़ा जाय
ऐसे में जो लडाई करने को उकसाता है
वो या तो वकील होता है,
या श्री कृष्ण कहलाता है
घोटू
क़ानून
-
क़ानून हक़ दूजे का कभी न मारे बस इतना ख़्याल जो रख पाये जो जिसका अधिकार
है वह मिल ही जाएगा एक क़ानून ऐसा भी है जो दिखायी नहीं देता पर चल रहा है
अहर्निश ...
1 दिन पहले
भगवान कृष्ण ने केवल अर्जुन की कायरता को उकसाया था,
जवाब देंहटाएंयुद्ध की भावना तो पहले ही निर्मित हो चुकी थी.....