वकील या श्री कृष्ण
झगडा जोरू ,जमीन और ज़र का
ये किस्सा तो है हर घर का
भाई भाई के परिवार
जब हो आपस में लड़ने को तैयार
और किसी के मन में ये ख्याल आ जाय
भाई और रिश्तेदारों से क्यों लड़ा जाय
ऐसे में जो लडाई करने को उकसाता है
वो या तो वकील होता है,
या श्री कृष्ण कहलाता है
घोटू
पुस्तक चर्चा : 'एक अकेला पहिया' : दुःख एवं प्रेम की अनुभूति — रणजीत पटेल
-
------------------------------
*पुस्तक: *एक अकेला पहिया (नवगीत-संग्रह)
ISBN: 978-93553-693-90
कवि: अवनीश सिंह चौहान
प्रकाशन वर्ष : 2024
संस्करण : प्रथम (...
5 घंटे पहले
भगवान कृष्ण ने केवल अर्जुन की कायरता को उकसाया था,
जवाब देंहटाएंयुद्ध की भावना तो पहले ही निर्मित हो चुकी थी.....