आजकल हम इस कदर से थक रहे है
ऐसा लगता ,धीरे धीरे पक रहे है
बड़े मीठे और रसीले हो गये है,
देखने में पिलपिले से लग रहे है
दिखा कर के चेहरे पे नकली हंसी ,
अपनी सब कमजोरियों को ढक रहे है
अपने दिल का गम छुपाने के लिए,
करते सारी कोशिशे भरसक रहे है
नहीं सुनता है हमारी कोई भी ,
मारते बस डींग हम नाहक रहे है
सर उठा कर आसमां को देखते,
अपना अगला आशियाना तक रहे है
'घोटू'करना गौर मेरी बात पर ,
मत समझना यूं ही नाहक बक रहे है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।