आज का मौसम
आज ठंडी सी हवाएं चल रही है ,
ऐसा लगता है कहीं बरसात आई
मेरे दिल को बड़ी ठडक मिल गयी है ,
देख मुख पर तुम्हारे मुस्कान छाई
कल तलक तो थी तपिश,मौसम गरम था ,
और थपेड़े गरम लू के चल रहे थे
आपकी नाराजगी से दिल दुखी था ,
और विरह की आग में हम जल रहे थे
बहुत तडफा मन,तुम्हारी याद में था ,
आँख कितनी बार मेरी डबडबाई
आज ठंडी सी हवाएं चल रही है,
एसा लगता है कहीं बरसात आई
आपका भी हाल होगा हमारे सा,
आपको भी याद मेरी आई होगी
घिरे होंगे याद के बादल घनेरे ,
भावनाएं घुमड़ कर मंडराई होगी
चाह तुममे भी हमारी जगी होगी,
मिलन को बैचैन हो तुम कसमसाई
आज ठंडी सी हवाएं चल रही है ,
ऐसा लगता है कहीं बरसात आई
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।