ये दूरियां
मै बिस्तर के इस कोने में ,
तुम सोई उस कोने में
कैसे हमको नींद आएगी ,
दूर दूर यूं सोने में
ना तो कुछ श्रृंगार किया है ,
ना ही तन पर आभूषण
ना ही स्वर्ण खचित कपडे है ,
ना ही है हीरक कंगन
सीधे सादे शयन वसन में ,
रूप तुम्हारा अलसाया
कभी चूड़ियाँ,कभी पायलें,
बस खनका करती खन खन
तेरी साँसों की सरगम में,
जीवन का संगीत भरा,
तेरे तन की गंध बहुत है ,
मेरे पागल होने में
मै बिस्तर के इस कोने में,
तुम सोई उस कोने में
तुम उस करवट,मै इस करवट,
दूर दूर हम सोये है
देखें कौन पहल करता है ,
इस विचार में खोये है
दोनों का मन आकुल,व्याकुल,
गुजर न जाए रात यूं ही ,
टूट न जाए ,मधुर मिलन के,
सपने ह्रदय संजोये है
हठधर्मी को छोड़ें,आओ,
एक करवट तुम,एक मै लूं,
मज़ा आएगा,एक दूजे की ,
बाहुपाश बंध ,सोने में
मै बिस्तर के इस कोने में,
तुम सोयी उस कोने में
कैसे हमको नींद आएगी ,
दूर दूर यूं सोने में
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
1440
-
*1-दूर –कहीं दूर/ शशि पाधा*
*अँधेरे में टटोलती हूँ*
*बाट जोहती आँखें*
*मुट्ठी में दबाए*
*शगुन के रुपये*
*सिर पर धरे हाथों का*
*कोमल अहसास*
*सुबह ...
2 घंटे पहले
बहुत अच्छे घोटू जी आपने तो एक दम घोट घोट के लिख दिया कविता में | आनंद आ गया पढ़कर | एक दम सत्य कहा आपने "देखें कौन पहल करता है, इस विचार में खोये हैं" | अक्सर इस विचार के करने में गाडी छूट जाती है और फसलें बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं | आभार
जवाब देंहटाएंTamasha-E-Zindagi
Tamashaezindagi FB Page
अनावश्यक रूप से एवं प्रसंग हीन विद्वता के ज्ञापनार्थ वृहत
जवाब देंहटाएंशब्दों का प्रयोग जिसमें भावाभिव्यक्ति की न्यूनता हो,
शब्दाडंबर कहलाता है.....
" समझदार को इशारा ही काफी "