अभी तो मै जवान हूँ
सिर्फ बाल रंगाने से आदमी जवान नहीं होता
ताक़त की दवा खाने से आदमी जवान नहीं होता
फेशियल कराने से ,आदमी जवान नहीं होता
झुर्रियां नाशक क्रीम लगाने से,आदमी जवान नहीं होता
जींस,शर्ट पहनने से ,आदमी जवान नहीं होता
लड़कियों से फ्लर्ट करने से ,आदमी जवान नहीं होता
जवानी एक जज्बा है ,जो दिल से निकलता है
जवानी एक अहसास है ,जो मन में मचलता है
जवानी तन की तरंग नहीं,मन की उमंग है
जवानी स्वच्छंद कामनाओं की लहराती पतंग है
कई जवान ,चढ़ती जवानी में भी बूढ़े दिखलाते है
कई बूढ़े ,बुढ़ापे में भी ,जवान नज़र आते है
मेरी कृष काया नहीं,मेरे जज्बात देखो
अभी मै जवान हूँ,मुझमे है कुछ बात देखो
मदन मोहन बाहेती 'घोटू'
1440
-
*1-दूर –कहीं दूर/ शशि पाधा*
*अँधेरे में टटोलती हूँ*
*बाट जोहती आँखें*
*मुट्ठी में दबाए*
*शगुन के रुपये*
*सिर पर धरे हाथों का*
*कोमल अहसास*
*सुबह ...
3 घंटे पहले
बहुत सही लोखा है जवानी दिल की और उमंगों की होती है जिससे कुछ नया करने का जज्बा परिलक्षित होता है .बधाई शानदार अभिव्यक्ति हेतु.|
जवाब देंहटाएंजो जवान होता है,वह आशावादी होता है!..आने वाला कल,आज से अच्छा ही होगा...यह सोच जिसकी है,वह जवान है!...उम्र के बढ़ने से कोई बूढा नहीं हो जाता...बहुत सुन्दर विचार!
जवाब देंहटाएं