एक सन्देश-

यह ब्लॉग समर्पित है साहित्य की अनुपम विधा "पद्य" को |
पद्य रस की रचनाओ का इस ब्लॉग में स्वागत है | साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी |

सदस्यता को इच्छुक मित्र यहाँ संपर्क करें या फिर इस ब्लॉग में प्रकाशित करवाने हेतु मेल करें:-
kavyasansaar@gmail.com
pradip_kumar110@yahoo.com

इस ब्लॉग से जुड़े

रविवार, 13 जुलाई 2025

जय जय लक्ष्मी महारानी 


जय जय जय लक्ष्मी महारानी 

जय जय लक्ष्मी महारानी 

पूजा करते सभी तुम्हारी 

महिमा जानी मानी 

जय जय जय लक्ष्मी महारानी 

ओम श्री महालक्ष्मैंये नमः 

ओम श्री महालक्ष्मैये नमः 


कमलासन पर तुम विराजती 

जल बरसाते हाथी 

अपने दोनों हाथों से तू 

सब पर धन बरसाती 

माते ,सब पर धन बरसाती 

करती हो संपन्न हमें तुम 

माता सुखी दाता 

आशीर्वाद तुम्हारे पाने 

हर कोई शीश नमाता 

माते हर कोई शीश नमाता 

 तेरी कृपा चाहते हैं सब 

रंक ,राजा और ज्ञानी 

जय जय लक्ष्मी महारानी 

जय जय लक्ष्मी महारानी 

ओम श्री महालक्ष्मी नमः 

ओम श्री महालक्ष्मी नमः 


दिवाली पर दीप जला 

सब करते तेरा वंदन 

बड़े प्रेम से तुम्हें चढाते 

हल्दी, रोली ,चंदन 

माते हल्दी, रोली चंदन 

उसे दिन तेरे साथ विराजा 

करते गौरी नंदन 

रिद्धि सिद्धि के दाता का

 करते हैं सब अभिनंदन 

माते करते सब अभिनंदन 

माता सभी चाहते हरदम

 तेरी मेहरबानी 

जय जय लक्ष्मी महारानी 

जय जय लक्ष्मी महारानी 


दीपावली यह पर्व प्रेम का 

जगमग ज्योति जलती 

अंधकार को दूर भगा 

तू जग को रोशन करती 

माता जग को रोशन करती 

हंसी खुशी सब रहे प्रेम से 

जग में शांति छाये 

सभी सुखी संपन्न रहे 

और रोज दिवाली आए 

माता रोज दिवाली आए 

श्री गजानन और लक्ष्मी सब पर सुख बरसानी जय जय जय मां लक्ष्मी महारानी

 जय जय मां जय लक्ष्मी महारानी 

ओम श्री महालक्ष्मी में नमः 

ओम श्री महालक्ष्मी नमः


मदन मोहन बाहेती घोटू

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।

हलचल अन्य ब्लोगों से 1-