बृहन्नला-सत्ता
उर्वशी सी जनता ने,
अर्जुन सी सत्ता से ,
बोला मै पीड़ित हूँ,
सुख को लालायित हूँ
अर्जुन ने गठबंधन,
की मजबूरी कह कर
इनकार जब कर दिया
तो उर्वशी ने श्राप दिया
आने वाले दो साल
नपुंसक सा होगा हाल
गठबंधन से डर कर,
बृहन्नला बन कर,
2014 तक कुछ ना कर पाओगे
बस नाचते रह जाओगे
मदन मोहन बहेती 'घोटू'
घर के सामने वाहन -BNS में अपराध
-
घर के सामने वाहन खड़ा करना, विशेष रूप से यदि यह सार्वजनिक सड़क या किसी और
के प्रवेश द्वार को बाधित करता है, तो यह भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत
दंडनीय...
29 मिनट पहले
तीखा करार व्यंग्य जो की वर्तमान पर सीढ़ी चोट कर रहा है|
जवाब देंहटाएं