एक सन्देश-

यह ब्लॉग समर्पित है साहित्य की अनुपम विधा "पद्य" को |
पद्य रस की रचनाओ का इस ब्लॉग में स्वागत है | साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी |

सदस्यता को इच्छुक मित्र यहाँ संपर्क करें या फिर इस ब्लॉग में प्रकाशित करवाने हेतु मेल करें:-
kavyasansaar@gmail.com
pradip_kumar110@yahoo.com

इस ब्लॉग से जुड़े

रविवार, 19 जनवरी 2025

पर्दा 

कोई ने खिसका दिया इधर 
कोई ने खिसका दिया उधर 
लेकिन में अपनी पूर्ण उमर ,
बस रहा लटकता बीच अधर 
अवरुद्ध प्रकाश किया करता
 मै सबको पर्दे में रखता 
मैं हूं परदा , मै हूं परदा 

हर घर के खिड़की दरवाजे 
की शान द्विगुणित हूं करता
बाहर की गर्मी ठंडक का ,
घर में प्रवेश से वर्जित करता 
धूल कीटाणु और मच्छर 
घर अंदर आने से डरता 
मैं हूं परदा ,में हूं परदा 

जब मैं गोरी के मुख पड़ता
  तो मैं हूं घुंघट बन जाता 
उसके सुंदर मुख आभा को 
मै बुरी नजर से बचवाता 
मैं लाज शर्म की चेहरे को 
ढक कर रखवाली हूं करता 
मैं हूं परदा , मैं हूं परदा 

मदन मोहन बाहेती घोटू

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।

हलचल अन्य ब्लोगों से 1-