"पेड़ लगाओ, देश बचाओ !!"
बहुत पुराना है नारा ;
हकीकतन इससे सबने
पर कर लिया किनारा |
वो औद्योगीकरण के नाम पे,
जंगल के जंगल उड़ाते हैं;
पेड़ काट के नई इमारतों का,
अधिकार दिए जाते हैं |
नीति कुछ ऐसी है-
"जंगल हटाओ, विकास रचाओ !"
पर कहते हैं जनता से,
"पेड़ लगाओ, देश बचाओ !!"
पर्यावरण के प्रति हमारी उपेक्षा एक दिन हमें ही लील जाएगी।
जवाब देंहटाएंजैसे आज डायनासोर को चित्रों में दिखा कर बताया जाता है कि देखो कभी पृथ्वी पर ऐसे बड़े-बड़े जीव हुआ करते थे, उसी तरह आने वाली पीढ़ी अपने बच्चों को चित्र दिखा कर बताया करेगी कि देखो कभी पृथ्वी पर पड़े-बड़े पेड़ हुआ करते थे.
जवाब देंहटाएं