नकलची औरतें
औरतें,
अपने अपने पति के ,
हृदय की स्वामिनी होती है
फिर भी उनकी अनुगामिनी होती है
उनके पदचिन्हो पर चलती है
हमेशा उनका अनुसरण करती है
जब कि आदमी ,
जो कि उन पर रीझा करता है
उनकी तारीफों के पुल बाँध ,
उनपर मरता है
पर कभी भी उनके,
परिधानों की नकल नहीं करता है
और न ही उनकी तरह ,
पहनता है कोई गहने
क्या आपने किसी पुरुष को देखा है
हीरे का नेकलेस या लटकते इयररिंग ,
और हाथों में कंगन पहने
हिंदुस्थानी औरतों का लिबास
जो होता है साड़ी या चोली ख़ास
क्या किसी पुरुष ने अपनाया है
क्या कोई मर्द,
पेटीकोट पहने नज़र आया है
जबकि औरतें ,
पहन कर मर्दों वाले परिधान
दिखाती है अपनी शान
आदमी ने जीन्स पहनी,
औरतें भी पहनने लग गयी
मर्दों जैसा ही टीशर्ट ,
जिस पर जाने क्या क्या लिखा रहता है ,
पहन कर टहलने लग गयी
और आदमी ,
जब उस पर क्या लिखा है ,
पढ़ने को नज़र डालता है
तो औरतें शिकायत करती है ,
कि वो उन पर लाइन मारता है
आदमी का कुरता और पायजामा ,
औरतों ने पूरी तरह हथिया लिया है
चूड़ीदार पायजामे को 'लेगिंग',
और ढीले पायजामे को'प्लाज़ो'बना लिया है
मर्दों की हर चीज पर ,
नकलची औरतें दिखाती अपना हक़ है
और ये एक हक़ीक़त है ,इसमें क्या शक है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।