मेहमान
उमर के एक अंतराल के बाद
एक कोख के जाये ,
और पले बढे जो एक साथ,
उन भाई बहनो के रिश्ते भी ,
इस तरह बदल जाते है
कि जब वो कभी ,
एक दूसरे के घर जाते है ,
तो मेहमान कहलाते है
जिंदगी में परिभाषाएं ,
इस तरह बदलती है
अपनी ही जायी बेटी भी ,
शादी के बाद ,
हमे मेहमान लगती है
घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।