सर्वपितृ अमावस -नमन पुरखों को
हम अपने पुरखों को ,कोटि कोटि करें नमन ,
दौड़ रहा रग रग में ,अंश उनका अब भी है
उनकी ही कृपा और आशीषों का फल है,
विकसित,फलफूल रहा वंश उनका अब भी है
उनके ही भले करम और दिया दान धरम ,
का ही ये परिणाम ,आज नाम और यश है
आओ हम श्रद्धा से ,उनको दें श्रद्धांजलि ,
श्राद्ध करें ,क्योंकि आज ,सर्वपितृ मावस है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।