जनता मारती है वोटों से
पोलिस मारती है सोठों से
रईस मारते है नोटों से
बड़ी अदा से मुस्करा कर के ,
हसीन ,मारते है होठों से
बड़ी जालिम ये मार होती है ,
मज़ा आता है इनकी चोंटों से
राजनीति ये एक जुआ है,
शकुनी मारते है गोटों से
रोज ही चेहरा बदलते है ,
चाहिए बचना इन मुखोटों से
चुनाव हार बोले नेताजी ,
जनता मारती है वोटों से
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
पोलिस मारती है सोठों से
रईस मारते है नोटों से
बड़ी अदा से मुस्करा कर के ,
हसीन ,मारते है होठों से
बड़ी जालिम ये मार होती है ,
मज़ा आता है इनकी चोंटों से
राजनीति ये एक जुआ है,
शकुनी मारते है गोटों से
रोज ही चेहरा बदलते है ,
चाहिए बचना इन मुखोटों से
चुनाव हार बोले नेताजी ,
जनता मारती है वोटों से
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।