घोटू का ओपिनियन पोल
देहली
अरविन्द आपका है ,कमल हर्ष बढ़ाता ,
शीला पुरानी हो गयी पर शीलवान है
लुटियन की इस दिल्ली को तो लूटा है कई ने ,
अब देखो किसके हाथ में आती कमान है
आया जो अगर फैसला,जनता का लटकता ,
अरविन्द तो कमल है,कमल साथ रहेगा ,
क्या होगी जोड़ तोड़ सियासत के खेल में,
ये सोच सोच करके ,जनता परेशान है
अन्य राज्य
एम पी में महाकाल है और ओंकार है,
शिव का रहा है,शिवजी का ही राज रहेगा
छत्तीसगढ़ में फिर से रमन करेंगे रमन,
और मेघालय के सर पे सदा हाथ रहेगा
मुश्किल है फिर से लौटना ,गहलोत जी का है,
हालत ऐसे दिख रहे है,राजस्थान में ,
लगता है इस वसुंधरा में ,कमल खिलेंगे,
जादू नमो का ,लगता है,आबाद रहेगा
घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।