आया गणपति का त्योंहार, मनाओ उत्सव रे
आज बप्पा आए हैं मेरे द्वार, मनाओ उत्सव रे
गणपति बप्पा मोरया,बार बार तू जल्दी आ
जय गणेश गणपति गजानन
करूं आपका, मैं आराधन
तुम सुत महादेव के प्यारे
प्रथम पूज्य तुम देव हमारे
एक दंत और कर्ण विशाला
अरुण कुसुम की धारे माला
कर में कमल ,माथ पर चंदन
भव्य रूप ,गौरी के नंदन
तुम्हारे प्रति सबके मन मे , श्रद्धाभाव अपार, मनाओ उत्सव रे
आज बप्पा आए हैं मेरे द्वार मनाओ उत्सव रे
गणपति बप्पा मोरया, बार बार तू जल्दी आ
तुम हो रिद्धि सिद्धि के दाता
हम सबके तुम बुद्धि प्रदाता
लाभ और शुभ, पुत्र तुम्हारे
हरते सबके संकट सारे
जब हो घर में कुछ आयोजन
देते तुमको प्रथम निमंत्रण
मिलता आशीर्वाद तुम्हारा
काम विघ्न बिन होता सारा
आशीर्वादों की वर्षा से, करते हो उपकार, मनाओ उत्सव रे
आज बप्पा आए हैं मेरे द्वार मनाओ उत्सव रे
गणपति बप्पा मोरया बार बार तू जल्दी आ
लक्ष्मी साथ तुम्हारा पूजन
दिवाली पर करें सभी जन
सरस्वती संग साथ तुम्हारा
सबको ही लगता है प्यारा
दो देवी को बुद्धि बल से
तुमने साध रखा कौशल से
बना संतुलन रखो विनायक
महाकाय ,पर वाहन मूषक
सूझ बूझ है बड़ी विलक्षण ,वंदन बारंबार मनाओ उत्सव रे
आज बप्पा आए हैं मेरे द्वार, मनाओ उत्सव रे
गणपति बप्पा मोरया बार बार तू जल्दी आ
मदन मोहन बाहेती घोटू