एक सन्देश-

यह ब्लॉग समर्पित है साहित्य की अनुपम विधा "पद्य" को |
पद्य रस की रचनाओ का इस ब्लॉग में स्वागत है | साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी |

सदस्यता को इच्छुक मित्र यहाँ संपर्क करें या फिर इस ब्लॉग में प्रकाशित करवाने हेतु मेल करें:-
kavyasansaar@gmail.com
pradip_kumar110@yahoo.com

इस ब्लॉग से जुड़े

शनिवार, 27 फ़रवरी 2016

तू देख किसी का अच्छा कर

             तू देख किसी का अच्छा कर

मत सोच बुरा तू औरों का ,तेरा न भला वरना होगा
तुझको मुआवजा अपनी सब ,करतूतों का भरना होगा
औरों हित ,तूने निज मन में ,नफरत के बीज ,रखे बो है
रहता है दुखी ,यूं ही हरदम ,यह देख देख वो खुश क्यों है
है तेरे  घर में राज तेरा , अपने  घर  में वो राज करें
तेरे जलने और कुढ़ने का ,कैसे क्या कोई इलाज करे
जो हंसी ख़ुशी सबसे मिलता ,आते दुःख कभी करीब नहीं
तू कुढ़ कुढ़ कर बीमार पड़ा , दो रोटी,चैन  ,नसीब नहीं
तू झाँक जरा अपने मन में ,निज कर्मो का विश्लेषण कर
तू देख किसी का अच्छा कर ,तुझमे खुशियाँ जायेगी भर

मदन मोहन बाहेती'घोटू'

मैं तो हूँ अलबेला साबुन

           मैं तो हूँ अलबेला साबुन



मैं तो हूँ अलबेला साबुन
है यही दास्ताँ छोटी सी,
क्षणभंगुर है मेरा जीवन
मेरे तन  में भी सौष्ठव था ,मेरा भी अपना वैभव था
चिकने चमकीले रेपर में ,मैं बंद  कली जैसा नव था
उनने मुझको ले हाथों में ,जब निज कंचन तन सहलाया
इस तरह प्रेम रस डूबा मैं ,मुश्किल से बड़ी ,संभल पाया
मैं ,शरमा शरमा ,सकुचा कर ,हो गया बिचारा झाग झाग
उनके तन आयी  शीतलता ,पर मेरे तनमन  लगी आग
मिलता था प्यार चंद पल का,पर लगती थी वो प्राणप्रिया
बस  उन्हें ताजगी देने को ,मैंने  खुद को  कुरबान  किया
उनके हाथों से फिसल फिसल ,लूटे है मैंने  बहुत  मज़े
हो गई क्षीण अब,जब काया ,अवशेष  मात्र ही सिर्फ बचे
तन मन से की उनकी सेवा ,रह गया आज एक चीपट बन
अब हुआ तिरस्कृत ,पिघल पिघल ,कट जाएगा यूं ही जीवन
परिणिती प्यार की यही मिली ,या वो था  मेरा  पागलपन
मैं तो हूँ अलबेला साबुन

मदन मोहन बाहेती'घोटू'

दावतनामा

           दावतनामा

तुम भी चाहो ,मैं ना आऊँ ,
     यूं भी मुश्किल मेरा आना
फिर भी दस्तूर निभाने को,
       तुमने भेजा दावतनामा
कह सकते अब तुम दुनिया से ,
कि तुमने तो भेजा था न्योता
पर दगाबाज मैं  ही निकला,
मैंने  ही मार  दिया  गोता
यूं बीच  राह में खतम हुआ,
          मेरा तुम्हारा,  अफ़साना 
फिर भी दस्तूर  निभाने को,
           तुमने भेजा  दावतनामा
यदि गलती से मैं आ जाता ,
तुमसे मिलती नज़रें मेरी
कर याद पुरानी बातों को,
यदि पनियाती ,आँखें तेरी
मैं आंसूं पोंछ नहीं पाता ,
         और दिल को पड़ता तड़फ़ाना
फिर भी दस्तूर निभाने को,
          तुमने भेजा  दावतनामा
नादान उमर में देख लिए ,
हमने जाने क्या क्या सपने
मासूम हृदय क्या जाने था ,
हम एक दूजे हित ,नहीं बने
 तुम्हारा है  अभिजात्य वर्ग , 
            मैं अदना ,पगला,दीवाना
  फिर भी दस्तूर निभाने को  ,
             तुमने भेजा दावतनामा
हो रही पराई हो अब तुम, 
यूं भी मेरी अपनी ,कब थी
संग जीने मरने की कसमे ,
बचपन वाली हरकत ,सब थी
दुनियादारी की रस्मो से ,
         तुम भी,मैं भी था अनजाना
फिर भी दस्तूर निभाने को ,
             तुमने भेजा दावतनामा
 
मदन मोहन बाहेती'घोटू'                      
 
              

मैं पंडित हूँ

                मैं पंडित हूँ    

युगों युगों से ,धर्म पुरुष मैं ,ब्रह्मपुरुष ,महिमा मंडित हूँ 
                                                      मैं पंडित हूँ
भले जन्म ,यज्ञोपवीत हो ,या विवाह बंधन की रस्मे ,
संस्कार कोई जीवन का, मुझ बिन पूरा हो ना   पाता
मुझे देवता तुल्य समझ कर ,सब सन्मान दिया करते है ,
ब्राह्मणदेव कहाता  हूँ मैं  ,और घर घर में पूजा जाता
वर्णव्यवस्था में भारत की,श्रेष्ठ,पुराणो में वर्णित  हूँ 
                                                  मैं पंडित हूँ
मिला हुआ है मुझको ठेका ,स्वर्गलोक  के  पारपत्र  का,
मुझ को दो तुम दान दक्षिणा ,टिकिट स्वर्ग का कट जाएगा
सारे मंदिर और तीरथ  पर, एक छत्र साम्राज्य  हमारा ,
मुझ से हवन ,यज्ञ करवा लो,सब दुःख संकट  हट जाएगा
भजन कीर्तन,कथा भागवत, मैं  करवाता  आयोजित हूँ 
                                                        मैं पंडित हूँ
स्थिर है जो दूर करोड़ो मील, शनि,मंगल या राहु,
देख रहे हो ,वक्र दृष्टी से,और तुम पर पड़ते हो भारी
जाप करा ,पूजन करवा लो ,शांत सभी को मैं कर दूंगा,
कुछ न बिगाड़ सकेगा कोई,सीधी उन तक पहुँच हमारी
मंत्र शक्ति से और हवन कर ,मैं सबको कर देता चित हूँ 
                                                     मैं पंडित हूँ 
मेरा 'कम्युनिकेशन 'है सीधा,स्वर्गलोक की उस दुनिया से ,
इतनी तेज 'कुरियर सर्विस'नहीं कभी भी आप पायेंगे
इधर मुझे भर पेट खिलाओ ,अच्छे अच्छे भोजन,व्यंजन ,
तृप्त तुम्हारे सारे पुरखे ,उधर स्वर्ग  में  हो  जायेंगे 
श्राद्ध पक्ष में ,ये स्पेशियल ,सेवा ,मैं  करता  अर्पित हूँ 
                                                       मैं पंडित हूँ
 मदन मोहन बाहेती'घोटू'                                                       

रविवार, 21 फ़रवरी 2016

वकीलों का काला कोट

            वकीलों का काला कोट

मैंने पूछा वकीलों से ,पहने काला कोट  क्यों ,
         मुवक्किल की काली करतूतें छिपाने वास्ते
उल्टा सीधा पेंच कानूनी ,लगाकर हमेशा ,
          निकाला करते हो उसको  बचाने के रास्ते
तुमसे अच्छे डॉक्टर है ,श्वेत जिनके कोट है,
          मरीजों की करते सेवा,ठीक करते  रोग है
ऑपरेशन ,काटापीटी ,तन  की करते है मगर ,
          मर्ज को वो हटाते है ,कितने अच्छे लोग है
रंग काला कोट का यदि जो बदल लो तुम अगर ,
         मन में सेवा भाव से तुम करो रक्षा सत्य की
पुण्य का यह काम है ,तुम जरा करके देख लो ,
        सब करेंगे तारीफें ,उस परोपकारी कृत्य  की    
बात मेरी सुनी उनने ,हंस के ये उत्तर दिया ,
         सत्य कहते आप है ,हम चुस्त और चालाक है
भले ही हम पहनते है ,काला काला  कोट पर,
            शर्ट है उजली हमारी ,श्वेत है हम  पाक   है
हुस्न को बुरके में काले ,छुपा कर रखते हसीन ,
          वैसे ही व्यक्तित्व को हमने छुपा कर है रखा
 बुरी नज़रों से बचाता , काला टीका जिस तरह ,
           हमने अपनी सादगी को ,काले कपड़ों से ढका

मदन मोहन बाहेती'घोटू'         

हलचल अन्य ब्लोगों से 1-