पाबंदी
मिष्ठान और मीठे फल ,
खाने को यदि वर्जित है
कभी-कभी चखने पर
पाबंदी नहीं होनी चाहिए
सुंदर जवान लड़कियों से,
छेड़छाड़ ठीक नहीं
मगर उन्हें तकने पर ,
पाबंदी नहीं होनी चाहिए
दहेज का आदान-प्रदान,
शादी में गलत रीत,
प्रेमपत्र के आदान प्रदान पर
पाबंदी नहीं होनी चाहिए
दिल तो बावरा है ही,
जाने क्या-क्या चाहता है
आशिकाना मिजाज रखने पर
पाबंदी नहीं होनी चाहिए
मदन मोहन बाहेती घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।