महिला दिवस पर विशेष
सभी जगह छाई है महिला
विद्या देवी सरस्वती जी
धन की देवी श्री लक्ष्मी जी
शक्ति की देवी दुर्गा है
इस जग की जननी ,महिला है
कांग्रेस में सोनिया गाँधी
दिल्ली की शासक शीला जी
तमिलनाडु में जय ललिता
तो फिर कोलकता में ममता
सभी जगह छाई है महिला
उनका नंबर सबसे पहला
हम सब ही नारी के बस है
अपना हर दिन,नारी दिवस है
मदन मोहन बाहेती 'घोटू'
रुख़ से लेकिन ख़ुशी नहीं जाती
-
सोच यह बेतुकी नहीं जाती
के मेरी ज़िन्दगी नहीं जाती
कोई भी कैफ़ियत हो लेकिन उधर
मेरी तबियत कभी नहीं जाती
बात निकली कहीं से पर मुझतक
आयी जो भी वही नहीं ...
59 मिनट पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।