मै केजरीवाल आया हूँ-२
सुनाने हाल आया हूँ
मैं केजरीवाल आया हूँ
मैं ऊंचे बोल लाया हूँ
बजाने ढोल लाया हूँ
चिपक कुर्सी पे बैठूंगा,
मैं 'फेविकोल 'लाया हूँ
पांच वर्षों तक सत्ता का ,
ले मन में ख्याल आया हूँ
मैं केजरीवाल आया हूँ
मैं पानी सस्ता कर दूंगा
मैं बिजली सस्ती करदूंगा
छीन ली झाड़ू मोदी में ,
साफ़ हर बस्ती कर दूंगा
मैं रिश्वतखोर लोगों की ,
खींचने खाल आया हूँ
मैं केजरीवाल आया हूँ
मोदीजी कहते है ना,
खाऊंगा,खाने नहीं दूंगा ,
मगर मैं खाऊंगा और,
खाने के पैसे वसूलूंगा
बीस हज्जार की थाली ,
में रोटी ,दाल लाया हूँ
मैं केजरीवाल आया हूँ
कमाई करने का अपना ,
तरीका होगा कुछ ऐसा
मेरे संग फोटो का पैसा
मेरे संग खाने का पैसा
मैं बनिया हूँ,कैसे भी बस,
कमाने माल आया हूँ
मैं केजरीवाल आया हूँ
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
सुनाने हाल आया हूँ
मैं केजरीवाल आया हूँ
मैं ऊंचे बोल लाया हूँ
बजाने ढोल लाया हूँ
चिपक कुर्सी पे बैठूंगा,
मैं 'फेविकोल 'लाया हूँ
पांच वर्षों तक सत्ता का ,
ले मन में ख्याल आया हूँ
मैं केजरीवाल आया हूँ
मैं पानी सस्ता कर दूंगा
मैं बिजली सस्ती करदूंगा
छीन ली झाड़ू मोदी में ,
साफ़ हर बस्ती कर दूंगा
मैं रिश्वतखोर लोगों की ,
खींचने खाल आया हूँ
मैं केजरीवाल आया हूँ
मोदीजी कहते है ना,
खाऊंगा,खाने नहीं दूंगा ,
मगर मैं खाऊंगा और,
खाने के पैसे वसूलूंगा
बीस हज्जार की थाली ,
में रोटी ,दाल लाया हूँ
मैं केजरीवाल आया हूँ
कमाई करने का अपना ,
तरीका होगा कुछ ऐसा
मेरे संग फोटो का पैसा
मेरे संग खाने का पैसा
मैं बनिया हूँ,कैसे भी बस,
कमाने माल आया हूँ
मैं केजरीवाल आया हूँ
मदन मोहन बाहेती'घोटू'