घोटू के पद
मैया,मोबाइल मंगवा दे
बहुत जमाना बदल गया है,स्मार्ट फोन तू लादे
तीन चार जीबी का रोम हो,सोलह की मेमोरी
तेरह मेगापिक्सल से मैं ,फोटू लूँगा तोरी
गोल्डन रंग का बेककवर हो,और हो दो सिमवाला
रोज सेल्फी ,पोस्ट करूंगा,खुश होंगे नंदलाला
अगर एक पर एक फ्री का ,कहीं चल रहा ऑफर
तो बस उसका ही मैया तू ,फिर कर देना ऑर्डर
एक राधा को भेंट करूंगा ,दूजा खुद रख लूँगा
दिन भर व्हाट्सएप पर चेटिंग ,बातें खूब करूंगा
दाऊ को छूने ना दूंगा ,तू उसको समझा दे
मैया ,मोबाइल मंगवा दे
घोटू
मैया,मोबाइल मंगवा दे
बहुत जमाना बदल गया है,स्मार्ट फोन तू लादे
तीन चार जीबी का रोम हो,सोलह की मेमोरी
तेरह मेगापिक्सल से मैं ,फोटू लूँगा तोरी
गोल्डन रंग का बेककवर हो,और हो दो सिमवाला
रोज सेल्फी ,पोस्ट करूंगा,खुश होंगे नंदलाला
अगर एक पर एक फ्री का ,कहीं चल रहा ऑफर
तो बस उसका ही मैया तू ,फिर कर देना ऑर्डर
एक राधा को भेंट करूंगा ,दूजा खुद रख लूँगा
दिन भर व्हाट्सएप पर चेटिंग ,बातें खूब करूंगा
दाऊ को छूने ना दूंगा ,तू उसको समझा दे
मैया ,मोबाइल मंगवा दे
घोटू