टेस्ट ही टेस्ट
इधर टेस्ट है,उधर टेस्ट है
जिधर देखिये,उधर टेस्ट है
कहीं 'मिसाइल'टेस्ट हो रहा
और कहीं ' प्रोटेस्ट 'हो रहा
'एड्मिशन' मे टेस्ट चल रहा
क्रिकेट में टेस्ट मैच चल रहा
पग पग पर 'कॉन्टेस्ट' हो रहे
कितने पैसे ' वेस्ट ' हो रहे
हो बीमार ,डॉक्टर को जाते
वो भी कितने टेस्ट कराते
मुझे डॉक्टरों से शिकवा है
जब भी देते कोई दवा है
'यूरिन 'खून ,टेस्ट करवाते
तब ही कोई दवा लिख पाते
ये ना कहता कोई डॉक्टर
टेस्ट कराओ रबड़ी मिस्टर
टेस्ट करो गाजर का हलवा
रसगुल्लों के साथ लो दवा
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
इधर टेस्ट है,उधर टेस्ट है
जिधर देखिये,उधर टेस्ट है
कहीं 'मिसाइल'टेस्ट हो रहा
और कहीं ' प्रोटेस्ट 'हो रहा
'एड्मिशन' मे टेस्ट चल रहा
क्रिकेट में टेस्ट मैच चल रहा
पग पग पर 'कॉन्टेस्ट' हो रहे
कितने पैसे ' वेस्ट ' हो रहे
हो बीमार ,डॉक्टर को जाते
वो भी कितने टेस्ट कराते
मुझे डॉक्टरों से शिकवा है
जब भी देते कोई दवा है
'यूरिन 'खून ,टेस्ट करवाते
तब ही कोई दवा लिख पाते
ये ना कहता कोई डॉक्टर
टेस्ट कराओ रबड़ी मिस्टर
टेस्ट करो गाजर का हलवा
रसगुल्लों के साथ लो दवा
मदन मोहन बाहेती'घोटू'