बंद कर मुट्ठी को,ऊपर अंगूठा करो,
इसे कहते थम्स अप ,मतलब सब ठीक है
बंद कर मुट्ठी को,नीचे अंगूठा करो,
लिफ्ट तुमको चाहिए ,ये इसका प्रतीक है
उंगली ,अंगूठे साथ ,होता जब चोडा हाथ,
या तो मारे झापट या फिर मांगे भीख है
काम निकल जाने पर,अंगूठा दिखाते सब,
किसी पे भरोसा नहीं करो ये ही सीख है
'घोटू '