बिहार की हार
१
लोग लाख कहते थे ,कि दम है बन्दे में ,
हार कर बिहार लेकिन बन्दे की साख गई
चींखें भी,चिघाड़े भी शेर से दहाड़े भी ,
शोर हुआ इतना कि जनता थी जाग गई
लोग तो ये कहते है ,छुरी मारी अपनों ने ,
बड़ी बड़ी बातें थी ,लेकिन कट नाक गई
घूमता परदेश रहे ,इज्जत कमाने को ,
पर घर की बेटी ही ,गैरों संग भाग गई
२
मोदीजी की रैलियों में ,रेला तो उमडा था बहुत ,
वोट कम क्यों,पता ये कारण लगाना चाहिए
कोई कहता मिडिया है,कुछ कहे अंतर्कलह ,
कुछ कहे मंहगाई बढ़ती ,अब घटाना चाहिए
मोदीजी तो जा रहे लंदन है मिलने क़्वीन से,
हमको भी थोड़े दिनों ,अब मुंह छुपाना चाहिए
हमको भी इस हार के ,सब कारणों को जानने ,
आत्मचिंतन के लिए, 'बैंकॉक' जाना चाहिए
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
१
लोग लाख कहते थे ,कि दम है बन्दे में ,
हार कर बिहार लेकिन बन्दे की साख गई
चींखें भी,चिघाड़े भी शेर से दहाड़े भी ,
शोर हुआ इतना कि जनता थी जाग गई
लोग तो ये कहते है ,छुरी मारी अपनों ने ,
बड़ी बड़ी बातें थी ,लेकिन कट नाक गई
घूमता परदेश रहे ,इज्जत कमाने को ,
पर घर की बेटी ही ,गैरों संग भाग गई
२
मोदीजी की रैलियों में ,रेला तो उमडा था बहुत ,
वोट कम क्यों,पता ये कारण लगाना चाहिए
कोई कहता मिडिया है,कुछ कहे अंतर्कलह ,
कुछ कहे मंहगाई बढ़ती ,अब घटाना चाहिए
मोदीजी तो जा रहे लंदन है मिलने क़्वीन से,
हमको भी थोड़े दिनों ,अब मुंह छुपाना चाहिए
हमको भी इस हार के ,सब कारणों को जानने ,
आत्मचिंतन के लिए, 'बैंकॉक' जाना चाहिए
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
सुन्दर रचना ......
मेरे ब्लॉग पर आपके आगमन की प्रतीक्षा है |
http://hindikavitamanch.blogspot.in/
http://kahaniyadilse.blogspot.in/