एक सन्देश-

यह ब्लॉग समर्पित है साहित्य की अनुपम विधा "पद्य" को |
पद्य रस की रचनाओ का इस ब्लॉग में स्वागत है | साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी |

सदस्यता को इच्छुक मित्र यहाँ संपर्क करें या फिर इस ब्लॉग में प्रकाशित करवाने हेतु मेल करें:-
kavyasansaar@gmail.com
pradip_kumar110@yahoo.com

इस ब्लॉग से जुड़े

रविवार, 23 मार्च 2025

हमेशा मुस्कराएं हम 
1
न कोई मेरा दुश्मन है, नहीं कोई विरोधी है

फसल ऐसी मोहब्बत की,सभी के दिल में बो दी है 
कोई ने फेंका पत्थर तो, मैंने उत्तर में फल बांटे,

भलाई करने वालों की, हमेशा जीत होती है 
2
कभी हम तुममें झगड़ा था चलो अब भूल जाएं हम 
मिलाएं हाथ हाथों से और दिल से दिल मिलाएं हम 
बड़ी रंगीन और सुंदर लगेगी तुमको यह दुनिया,
जहां बस प्यार ही हो प्यार ,हरदम मुस्कुराए हम

मदन मोहन बाहेती घोटू 
मेरी फितरत 
1
मैं सबसे प्यार करता हूं ,मेरी फितरत बड़ी सादी 
मैं दादा हूं मगर दादा गिरी मुझको नहीं आती 
मैं देता सबको इज्जत हूं, मुझे भी मिलती है इज्ज़त, 
रहे यह जिंदगी हरदम, खुशी से यूं ही मुस्काती
2
मुझे कोई से कुछ शिकवा नहीं है ना शिकायत है 
जो होता है, वह होना था, समझना मेरी आदत है 
किसी से भी ,कभी कोई, अपेक्षा ना मेरे मन में, 
मोहब्बत मैं लुटाता हूं ,मुझे मिलती मोहब्बत है 
3
बची है जिंदगी कुछ दिन, बुढ़ापे की हकीकत है 
ना देती साथ काया है, मुसीबत ही मुसीबत है 
मेरा परिवार ,दोस्त और यार , लुटाते प्यार है मुझ पर ,
कमाई मैंने जीवन में ,अभी तक यह ही दौलत है 

मदन मोहन बाहेती घोटू 

शुक्रवार, 21 मार्च 2025

जिंदगी का सफर 


1

हमारी जिंदगानी में मुसीबत आनी जितनी है 

न तेरी है ना मेरी है, हमारी है वो अपनी है 

हमें मिलजुल के करना सामना है उनसे लड़ना है,

तभी यह जिंदगानी शान से अपनी गुजरनी है

2

 कठिन पथ जिंदगी का है हमें जिससे गुजरना है

 मिला कर कंधे से कंधा ,हमेशा साथ चलना है

ना तो मतभेद हो कोई,नहीं मनभेद हो कोई,

बदल कर एक दूजे को, एक सांचे में ढलना है

3

तभी हम काट पाएंगे,विकट जीवन, कठिन पथ को 

रहेंगे जो सभी से मिल, बना रखेंगे इज्जत को

किसी की भावना को,ठेस ना पहुंचाएंगे हम , 

लगेगी ना नजर कोई की अपनी इस मोहब्बत को


मदन मोहन बाहेती घोटू

गुरुवार, 20 मार्च 2025

दिव्यन की शादी 


1

इधर देखूं ,उधर देखूं , है रौनक मैं जिधर देखूं

झील सुंदर में रैफल है,थाम कर मैं जिगर देखूं

सजावट शादी मंडप की,महकते फूल खुशबू से

बहारें ही बहारें हैं ,मैं जो मन चाहे उधर देखूं 


2

 बताएं क्या तुम्हें रौनक, वो शादी के नजारों की

सजे सब फूल गुलशन के, ओढ़नी ओढ़ तारों की

सभी सजधज के हंसते नाचते और चुस्कियांलेते 

बड़ा ही खुशनुमा माहौल था,महफिल बहारों की

3

बड़ा ही जोश है उत्साह है और चाव है मन में

अनुष्का और दिव्यन बंध रहे हैं प्यार बंधन में

बनाई ब्रह्मा जी ने अपने हाथों उनकी यह जोड़ी,

 दुआ है लहलहाएं,मुस्कुराए, सदा जीवन में


मदन मोहन बाहेती घोटू

दिव्यन की शादी 

1
इधर देखूं ,उधर देखूं , है रौनक मैं जिधर देखूं 
झील सुंदर में रैफल है,थाम कर मैं जिगर देखूं 
सजावट शादी मंडप की,महकते फूल खुशबू से 
बहारें ही बहारें हैं ,मैं जो मन चाहे उधर देखूं 

2
 बताएं क्या तुम्हें रौनक, वो शादी के नजारों की 
सजे सब फूल गुलशन के, ओढ़नी ओढ़ तारों की 
सभी सजधज के हंसते नाचते और चुस्कियांलेते 
 बड़ा ही खुशनुमा माहौल था,महफिल बहारों की
3
बड़ा ही जोश है उत्साह है और चाव है मन में 
अनुष्का और दिव्यन बंध रहे हैं प्यार बंधन में 
बनाई ब्रह्माजी ने अपने हाथों उनकी यह जोड़ी,
 दुआ है लहलहाएं,मुस्कुराए, सदा जीवन में

मदन मोहन बाहेती घोटू 

हलचल अन्य ब्लोगों से 1-