एक सन्देश-

यह ब्लॉग समर्पित है साहित्य की अनुपम विधा "पद्य" को |
पद्य रस की रचनाओ का इस ब्लॉग में स्वागत है | साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी |

सदस्यता को इच्छुक मित्र यहाँ संपर्क करें या फिर इस ब्लॉग में प्रकाशित करवाने हेतु मेल करें:-
kavyasansaar@gmail.com
pradip_kumar110@yahoo.com

इस ब्लॉग से जुड़े

रविवार, 13 मई 2012

यादें

कभी हँसाती कभी रुलाती
दिल को सदा बहलाती यादें,
कुछ खट्टी सी कुछ मीठी सी
आँख मिचोली करती यादें,
बीते लम्हों को साथ में लेकर
हर पल हमें सताती यादें,
हर किसी के मन में बसती
कुछ धुंधली ,कुछ चमकीली यादें,
नम लम्हों की सोच में
होटों पे मुस्कराहट लाती यादें,
तो कभी मुस्कुराते पलों की याद में
आँखें नम कर जाती यादें,
यादों की दास्ताँ है लम्बी बहुत
कितना कुछ कह जाती यादें,
अपनों के साथ और अपनों की बात को,
हर वक्त दिल में बसाती यादें,
दुनिया का कोई भी कोना हो
साथ निभाती हैं तो सिर्फ यादें,
कभी हँसाती कभी रुलाती
दिल को सदा बहलाती यादें |



                                          अनु डालाकोटी

3 टिप्‍पणियां:

कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।

हलचल अन्य ब्लोगों से 1-