गीत
मक्की की रोटी सरसों का साग,
माँ के प्यार वाला मिठ्ठा वो राग.
आता है याद बहुत आता है याद........
बदले हैं दिन चाहे बदली है रातें,
जेहन में तरोताजा गुजरी वो बातें,
धुँआ उठ रहा चाहे बुझा है चिराग.
आता है याद बहुत आता है याद.......
बेशक उम्र हो गई है पचपन की,
फिर भी न भूले यादें बचपन की,
तालाब किनारे वाला वो बाग.
आता है याद बहुत आता है याद..........
जवानी में आँखें भी चार हुई थी,
किसी के लिए हसरत बेकरार हुई थी,
मिटा नही दिल पे लगा वो दाग.
आता है याद बहुत आता है याद........"raina"
मक्की की रोटी सरसों का साग,
माँ के प्यार वाला मिठ्ठा वो राग.
आता है याद बहुत आता है याद........
बदले हैं दिन चाहे बदली है रातें,
जेहन में तरोताजा गुजरी वो बातें,
धुँआ उठ रहा चाहे बुझा है चिराग.
आता है याद बहुत आता है याद.......
बेशक उम्र हो गई है पचपन की,
फिर भी न भूले यादें बचपन की,
तालाब किनारे वाला वो बाग.
आता है याद बहुत आता है याद..........
जवानी में आँखें भी चार हुई थी,
किसी के लिए हसरत बेकरार हुई थी,
मिटा नही दिल पे लगा वो दाग.
आता है याद बहुत आता है याद........"raina"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।