पास हो मेरे ये कितनी
बार तो बतला चुके तुम !
कौन कहता जा चुके तुम ?
आँख जब धुंधला गई तो
मैंने देखा
तुम ही उस बादल में थे ,
और फिर बादल नदी बन
बह चली थी ,
नेह की धरती भिगोती
और मेरी आत्मा हर दिन हरी होती गई !
उसके पनघट पर जलाए
दीप मैंने स्मृति के !
झिलमिलाते मुस्कुराते
तुम नदी के जल में थे !
जब भी दिल धडका मेरा तब
तुम ही उस हलचल में थे !
तुम चले आते हो छत पर
रात का श्रृंगार करने ‘
चाँद बनकर
और सूरज को सजाते हो
उजालों से !
जगाते हो मुझे शीतल चमकती-
रोशनी की उँगलियों से !
बृक्ष की छाया बने तुम
जब दुखों के जेठ में
मैं जल रहा था !
सोख लेते हो तपिस
तुम दोपहर के सूर्य की भी !
मैं तेरी आवाज सुनता हूँ
हवा की सरसराहट में !
और ये ऋतुएं तुम्हारे
नाम की चिट्ठी मुझे
देती रही है !
मैंने भी जो खत लिखे
तेरे लिए
हर शाम
नदियों के हवाले कर दिया है !
मिल गए होंगे तुम्हे तो ?
अब जुदा हम हो न पाएँगे कभी भी ,
इस तरह अपना चुके तुम !
कौन कहता जा चुके तुम ?
मर चुका हूँ मैं तुम्हारे साथ साथी
और तुम जिन्दा हो अब भी
इस ह्रदय में पीर बनकर
इस नयन में नीर बनकर !
.................................. अरुन श्री !
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति |
जवाब देंहटाएंलाज़वाब! बहुत सुंदर और भावपूर्ण प्रस्तुति...
जवाब देंहटाएंसुन्दर पंक्तियाँ ..
जवाब देंहटाएंkalamdaan.blogspot.com
Bahut khoob
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर भावपूर्ण रचना..
जवाब देंहटाएंbhavo se bhari sundar prastuti
जवाब देंहटाएंbehtarin ,uttam bhavabhvykti..
जवाब देंहटाएं