एक सन्देश-

यह ब्लॉग समर्पित है साहित्य की अनुपम विधा "पद्य" को |
पद्य रस की रचनाओ का इस ब्लॉग में स्वागत है | साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी |

सदस्यता को इच्छुक मित्र यहाँ संपर्क करें या फिर इस ब्लॉग में प्रकाशित करवाने हेतु मेल करें:-
kavyasansaar@gmail.com
pradip_kumar110@yahoo.com

इस ब्लॉग से जुड़े

रविवार, 4 जुलाई 2021

बुढ़ापा अब इस तरह से कट रहा है

 एक जगह पर ध्यान केंद्रित नहीं रहता 
 बादलों सा भटक ,मन, दिन-रात रहता 
 नाचती यादें पुरानी ,नयन आगे 
 प्यार को रहते तरसते, हम अभागे
 मोह का अंधकार सारा छट रहा है 
 बुढापा अब इस तरह से कट रहा है 
 
सोते-सोते , जाग कर उठ बैठते हैं 
न जाने क्या सोचते, फिर लेटते हैं 
उचटी उचटी नींद भी है,नहीं आती 
सवेरे की प्रतीक्षा, लंबी सताती 
प्रभु सिमरन, ध्यान थोड़ा बंट रहा है 
बुढ़ापा अब इस तरह से कट रहा है 

कोड़ी कोड़ी माया जोड़ी आना पाई 
उम्र भर की बचाई, सारी कमाई 
बाद में बंटवारे को सब ही लड़ेंगे 
अभी दोगे बांट,तो सेवा करेंगे 
सोच यह मन करता बस खटपट रहा है 
बुढापा अब इस तरह से  कट रहा है 

बची तन में नहीं फुर्ती, जोश बाकी
मगर जीते ,सांस लेते, होश बाकी
भेषजों के भरोसे चलता गुजारा 
रुग्ण है मन और तन कमजोर सारा 
उम्र का दिन ,रोज ही तो घट रहा है 
बुढ़ापा अब इस तरह से कट रहा है 

उपेक्षा में अपेक्षा में तब्दील अब है
बोझ सा हमको  समझते लोग सब हैं
 प्यार की दो बात कोई भी न करता 
 यह तो वो ही जानता, जिस पर गुजरता 
 राम का ही नाम अब मन रट रहा है 
 बुढ़ापा अब इस तरह से कट रहा है

मदन मोहन बाहेती घोटू
चलो डायवोर्स ले ले 

इतने दिन तक साथ रहे हम, खुशियों के संग खेले लेकिन नखरे नहीं तुम्हारे, अब जाते हैं झेले 
जी करता है बाकी दिन में खुल कर रहे हैं अकेले 
हम पत्नी से बोले ,हम भी चलो डाइवोर्स ले ले 

आमिर खान अमृता ने भी तोड़ी अपनी शादी खुशी-खुशी अपने तलाक की कर दी आज मुनादी 
पंद्रह वर्ष पुराने रिश्ते,टूट गए पल भर में 
तू जा खुश रहअपने घर में ,मैं खुश अपने घर में 
एक दूजे पर कंट्रोल के ,होंगे दूर झमेले 
हम पत्नी से बोले ,हम भी चलो डायवर्स लेलें

पत्नी बोली,आमिर फिल्मी , छूटेगा झंझट से 
मौका मिलते ही डायवर्सिफाय करेगा ,झट से
 जल्दी और किसी के संग वो कर निकाह उलझेगा
 तुम बुढ़ऊ को ,फोकट में भी ,कोई नहीं पूछेगा 
 अपने मन में मत देखो तुम ,यूं ही ख्वाब अलबेले 
 हम पत्नी से बोले, हम भी चलो डाइवोर्स ले ले 
 
पत्नी बोली बिना विचारे करे जो वह पछताए 
आधी भी ना रहे हाथ में ,पूरी भी ना पावे 
यूं ही फिल्मी समाचार पर,ध्यान नअपना बांटे
जो भी थोड़ी उम्र बची है मिलजुल कर हम काटे 
सबकी अलग अलग परिस्थितियां अपने अपने खेले
हम पत्नी से बोले ,हम भी चलो डाइवोर्स ले ले

मदन मोहन बाहेती घोटू

शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

भाई साहब आपकी याद आ रही है

 आज सुबह छोटे भाई का फोन आया, 
 बोला भाई साहब हम अल्फांजो आम खा रहे हैं 
 आप बहुत ज्यादा रहे हैं 
 कल जीजाजी का फोन आया था ,
आपकी बहन जी गरम गरम जलेबी बना रही है 
आपकी बहुत याद आ रही है
दो दिन पहले बहन जी का फोन आया था,
 आज शादी में दाल बाफले की रसोई थी खाई 
 आपकी बहुत याद आई 
 हद तो तब हो गई जब मायके गई बीबी का फोन आया उससे बताया 
 आज कल काले काले जामुन की बहार है 
 जब भी हम खाते हैं 
 आप बहुत याद आते हैं 
 जब इस तरह के फोन आते हैं 
 कि कुछ खाद्यपदार्थ, लोगों को मेरी याद दिलाते हैं
 तो मेरे मन में होती है एक चुभन 
 क्या इसीलिए याद किए जाते हैं हम 
 कोई मेरे प्यार को
 मेरे दुलार को 
 मेरी आत्मीयता के बंधन को
  मेरे अपनेपन को 
  मेरी अच्छाइयों बुराइयों को लेकर 
  मुझे क्यों नहीं करता है कोई याद 
  तेरी मन में भर जाता है अवसाद 
  क्या मेरी यादों के लिए खाली नहीं उनके दिल का कोइ कोना है 
  मैं सिर्फ़ खाने पीने की चीजों को देखकर याद किया जाता हूं 
  क्या मेरा मेरा व्यक्तित्व इतना बौना है?

मदन मोहन बाहेती घोटू

गुरुवार, 1 जुलाई 2021

Whitehat Monthly SEO plans for your business

Hi there
I have just checked your site for the ranking keywords and found that you
could use a nice boost in the SEO trend and the organic visibility

If interested in getting more out of your online business, kindly hit reply

thanks and regards
Mike
डॉक्टर दिवस पर धन्यवादज्ञापन 

 दर्द देकर जरा सा, जो दर्द का करता निवारण
  डॉक्टर है 
  व्याधियों से दूर बच कर ,रह रहे हम जिसके कारण 
  डॉक्टर है 
  खिला कर कड़वी दवा जो ,नींद मीठी सुलाता है 
  डॉक्टर है 
  चुभा कर के सुई ,तन के ताप को जो भगाता है 
  डॉक्टर है 
  स्वस्थ और तंदुरुस्त रहने के बताता हमें नुस्खे ,
  डॉक्टर है 
  दीर्घ जीवन पा रहे  हम, है बदौलत आज उसके 
  डॉक्टर है 
 करोना की विभीषिका में,जान अपनी डाल जोखिम डॉक्टर ने 
 जान कितनों की बचाई, करी सेवा रात और दिन 
 डॉक्टर ने 
 खाने पीने में हमारे ले के आये अनुशासन
 डॉक्टर जी 
 आज डाक्टर दिवस पर है आपका धन्यवादज्ञापन  डॉक्टर जी

मदन मोहन बाहेती घोटू

हलचल अन्य ब्लोगों से 1-