एक सन्देश-

यह ब्लॉग समर्पित है साहित्य की अनुपम विधा "पद्य" को |
पद्य रस की रचनाओ का इस ब्लॉग में स्वागत है | साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी |

सदस्यता को इच्छुक मित्र यहाँ संपर्क करें या फिर इस ब्लॉग में प्रकाशित करवाने हेतु मेल करें:-
kavyasansaar@gmail.com
pradip_kumar110@yahoo.com

इस ब्लॉग से जुड़े

मंगलवार, 9 अप्रैल 2024

सीएए और अग्‍न‍िपथ योजना होगी खत्म, ओल्ड पेंशन स्कीम से मनरेगा तक पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने घोषणापत्र में किए ये बड़े वादे

सीएए और अग्‍न‍िपथ योजना होगी खत्म, ओल्ड पेंशन स्कीम से मनरेगा तक पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने घोषणापत्र में किए ये बड़े वादे आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीत‍िक दल अपने पार्टी घोषणापत्रों का ऐलान कर रहे हैं. इस बीच भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने भी शन‍िवार (6 मार्च) को अपना 'मेन‍िफेस्‍टो' र‍िलीज कर द‍िया है. इसमें मनरेगा के तहत न्‍यूनतम मजदूरी बढ़ाने की गारंटी से लेकर ओपीएस को बहाल करने और सीएए-अग्‍न‍िपथ जैसी केंद्र की योजना को खत्‍म करने का वादा जनता से क‍िया है. लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से जारी घोषणापत्र में पार्टी ने वादा क‍िया है क‍ि वो आरक्षण कोटा में 50 प्रतिशत की मनमानी ल‍िम‍िट को हटाने, 33 फीसदी वूमेन र‍िजर्वेशन को तत्‍काल लागू कराने, मनरेगा के तहत मजदूरों का म‍िन‍िमम वेज‍िज 700 रुपये करने और पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को बहाल करने की दिशा में काम करेगी. घोषणापत्र में सीएए-अग्‍न‍िपथ योजनाओं का क‍िया ज‍िक्र भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने केंद्र सरकार के नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) और अग्न‍िपथ योजनाओं का भी मेन‍िफेस्‍टो में ज‍िक्र क‍िया है. पार्टी ने सीएए और अग्न‍िपथ स्‍कीम को सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी की दो बड़ी उपलब्‍ध‍ियों के रूप में माना है ज‍िनको सत्ता में आने के बाद खत्‍म करने के लड़ाई लड़ने का दंभ भी मेन‍िफेस्‍टो में भरा है. 'संव‍िधान-लोकतंत्र बचाने को भाजपा को बाहर करना जरूरी' पार्टी घोषणापत्र जारी के दौरान सीपीआई के महासचिव डी राजा ने कहा क‍ि अगर हमे अपना संविधान, लोकतंत्र, देश के धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक ताने-बाने को बचाना है तो बीजेपी को सत्ता से बाहर करना होगा. सीपीआई नेता ने यह भी कहा क‍ि संघीय शासन प्रणाली और लोगों के अधिकारों की रक्षा करने के ल‍िए मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकना जरूरी है. उन्‍होंने देश की जनता से आह्ववान क‍िया है क‍ि लोगों को बीजेपी और एनडीए सहयोगियों को हराने के ल‍िए अपने वोट का इस्‍तेमाल जरूर करना चाह‍िए. तभी भारत एक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य बना रह सकता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।

हलचल अन्य ब्लोगों से 1-