एक सन्देश-

यह ब्लॉग समर्पित है साहित्य की अनुपम विधा "पद्य" को |
पद्य रस की रचनाओ का इस ब्लॉग में स्वागत है | साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी |

सदस्यता को इच्छुक मित्र यहाँ संपर्क करें या फिर इस ब्लॉग में प्रकाशित करवाने हेतु मेल करें:-
kavyasansaar@gmail.com
pradip_kumar110@yahoo.com

इस ब्लॉग से जुड़े

बुधवार, 10 अप्रैल 2024

रोज ही रात पड़ने पर, नींद आंखों में घुल जाती 

किसी का फोन आता है, नींद झट से है खुल जाती 

जगाती लाख है पत्नी ,मगर हम उठ नहीं पाते 

पलंग पर पांव फैला कर ,भरा करते हैं खर्राटे 

बड़ी मस्ती के आलम में, मुंह को ढक के चादर से 

करो कोशिश कितनी भी ,नहीं उठ पाते 

बिस्तर से 

डूबते रहते आलस में ,हमेशा पागलों भांति किसी का फोन आ जाता ,नींद झट से है खुल जाती 


जगाया कूक कोयल ने, मधुर से गीत गा 

 गाकर 

बोलकर कुकड़ू कूं मुर्गा,थक गया पंख फैला कर 

थपथपा कर हवा ने भी ,जगा दें हमको, कोशिश की 

सूर्य की किरणों ने आकर, उठा दे हमको

साजिश की

 झटक कर लेकिन उठ जाते,फोन की घंटी जब आती 

किसी का फोन आ जाता,नींद झट से है खुल जाती


मदन मोहन बाहेती घोटू

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।

हलचल अन्य ब्लोगों से 1-