ऑरेंज काउंटी के चुनाव में लड़ने वाले प्रत्याशियों से एक नम्र निवेदन
1
इसे ऑरेंज कहते हम मगर ताजा यह ऐपल है
हमारी जिंदगी की यहां बसती खुशी पल-पल है
तुम्हारी यह जवानी है ,हमारा यह बुढ़ापा है ,
हमारे प्यारे बच्चों का सुनहरा यही तो कल है
2
हमारी जिंदगानी है ,हमारा प्यार है ओ सी
जवानी से बुढ़ापे तक का ये संसार है ओ सी
तुम्हें इसकी व्यवस्थायें, सभी हम सौंप तो देंगे
करो वादा हमेशा ही ,रहे गुलजार ये ओ सी
3
आपसी मन के भेदों को मिटाकर काम तुम करना
भला सोसाइटी का ,इसका ऊंचा नाम तुम करना
मोहब्बत ही मिलेगी ,जो मोहब्बत से रहोगे तुम,
जरा से फायदे खातिर ,इसे बदनाम मत करना
४
करो वादा अगर जीते ,नहीं तुम रंग बदलोगे मुस्कुरा कर के मिलने का नहीं तुम ढंग बदलोगे
हमारा हाथ हरदम ही तुम्हारे साथ है लेकिन ,
रहोगे साथ तुम मिलकर ,नहीं तुम संग बदलोगे
मदन मोहन बाहेती घोटू