एक सन्देश-

यह ब्लॉग समर्पित है साहित्य की अनुपम विधा "पद्य" को |
पद्य रस की रचनाओ का इस ब्लॉग में स्वागत है | साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी |

सदस्यता को इच्छुक मित्र यहाँ संपर्क करें या फिर इस ब्लॉग में प्रकाशित करवाने हेतु मेल करें:-
kavyasansaar@gmail.com
pradip_kumar110@yahoo.com

इस ब्लॉग से जुड़े

रविवार, 8 अगस्त 2021

प्यार और समझ

सोच समझ कर कदम बढ़ा तू, दिल ने कितना ही समझाया
 बिन समझे ही  प्यार हुआ पर , बिन समझे ही साथ निभाया 

कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं ,जिनको हम तुम नहीं बनाते 
ईश्वर द्वारा निर्मित होते ,और ऊपर से बनकर आते इसीलिए हम सोच समझकर उन्हें निभाए समझदारी है एक दूसरे को हम समझे, रहना संग उमर सारी है 
कुछ तो नयन नयन से उलझे,और कुछ दिल से दिल उलझाया
बिन समझे ही प्यार हो गया, बिन समझे ही साथ निभाया 

 प्यार हुआ करता है दिल से ,नहीं समझ की जरूरत पड़ती 
 जितना साथ साथ हम रहते ,प्रीत दिनों दिन जाती बढ़ती 
 सामंजस्य बना आपस में ,जीवन सुख से जी सकते हैं अगर समर्पण हो आपस में, सुख का अमृत पी सकते हैं प्रेम भाव में डूब गया जो, जीवन का आनंद उठाया 
 बिन समझे ही प्यार हो गया, बिन समझे ही साथ निभाया

मदन मोहन बाहेती घोटू

शुक्रवार, 6 अगस्त 2021

तेरी जय जय 

 तू तारों सी झिलमिल झिलमिल 
 तू चंदा सी चम चम चम चम 
 मस्त हवा सी शीतल शीतल 
खिली धूप सी आंगन आंगन 

तू पर्वत की ऊंची ऊंची 
तू गहरी गहरी सागर सी
 तू बादल सी भरी-भरी सी 
 दिल पर छाई नीलांबर सी 
 
तू गंगा सी निर्मल निर्मल 
तू नदिया सी बहती कलकल
तू झरने सी झरती झर झर  
प्यार बरसता क्षण क्षण पल पल 

तेरा मन है सावन सावन 
 बरसा करती रिमझिम रिमझिम 
 तेरी छवि है नयन नयन में ,
 श्वास श्वास में तेरी सरगम
 
तू राधा की भोली भोली
तू कान्हा सी माखन माखन 
तेरी खुशबू मधुबन मधुबन 
महक रही तू चंदन चंदन 

खिली कली सी नवल नवल तू 
तू गुलाब सी कोमल कोमल
 तेरा तन है कंचन कंचन 
 तेरा मन है चंचल चंचल 
 
सरस्वती सी सरस सरस तू 
तू लक्ष्मी सी वैभव वैभव 
तू दुर्गा सी निर्भय निर्भय 
तेरी जय जय तेरी जय जय

मदन मोहन बाहेती घोटू

गुरुवार, 5 अगस्त 2021

पत्नी जी और उनका मोबाइल 

प्रियतमे
कई बार यह शिकायत रहती है तुम्हें 
कि तुम्हारा मोबाइल फोन 
बार-बार हो जाता है मौन 
कई बार ठीक से आवाज भी नहीं सुनाती है 
उसकी बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है 
कम मेमोरी है और बॉडी पर स्क्रेच भी है आ गए आजकल बाजार में रोज आ रहे हैं मॉडल नए
और यह मुआ खराब होकर तंग करता है, मुसीबत है अब मुझे नए मोबाइल की जरूरत है 
हमने कहा डियर 
मैं देखता हूं कि दिन भर 
तुम अपने मोबाइल को उंगलियों से सहलाती रहती हो कभी गाल से चिपकाती रहती हो 
होठों के पास ले जाकर फुसफुसा कर बात करती हो 
और वह भी दिन रात करती हो 
अब तुम ही बताओ,
 जब तुम मुझे थोड़ा सा सहलाती हो 
 या होठों के पास आती हो 
तो मेरी हालत कैसी बिगड़ जाती है 
मेरी नियत खराब हो जाती है 
डर के मारे मैं धीरे बोलता हूं मेरी आवाज नहीं निकलती मेरी एनर्जी क्षीण हो जाती और मेरी  एक नहीं चलती 
जब कुछ क्षण मे हो जाता है मेरा हाल ऐसा
तो दिन भर तुम्हारा साथ पाकर ,अगर मोबाइल हो जाता है खराब,तो अचरज कैसा
 दरअसल वह खराब नहीं होता ,उसकी नियत खराब हो जाती है, वह खो देता अपने होंश हैं 
 यह मोबाइल का दोष नहीं, यह तुम्हारा दोष है

मदन मोहन बाहेती घोटू

बुधवार, 4 अगस्त 2021

Re:

शानदार वाह वाह,,,,,,,,

On Wed, Aug 4, 2021, 7:32 AM madan mohan Baheti <baheti.mm@gmail.com> wrote:
अच्छा लगता है

कभी-कभी तुम्हारा लड़ना, अच्छा लगता है 
बात मनाने ,पीछे पड़ना ,अच्छा लगता है 
यूं ही रूठ जाती हो, मुझसे बात न करती हो 
कभी-कभी ऐसे भी अकड़ना, अच्छा लगता है 
त्योहारों पर जब सजती तो ,गोरे हाथों में ,
लाल रंग मेहंदी का चढ़ना, अच्छा लगता है  
नये निराले नाज और नखरे नित्य दिखाती हो ,
यूं इतराकर सर पर चढ़ना, अच्छा लगता है 
अपनी ज़िद पूरी होने पर लिपटा बाहों में, 
मेरे मुंह पर चुम्बन जड़ना,अच्छा लगता है 
पहले उंगली पकड़, पहुंचती हो फिर पहुंची तक, धीरे-धीरे आगे बढ़ना ,अच्छा लगता है 
काली-काली सी कजरारी तेरी आंखों में,
कभी गुलाबी डोरे पड़ना, अच्छा लगता है 
मेरे बिन बोले बस केवल हाव भाव से ही,
 मेरे मन की इच्छा पढ़ना ,अच्छा लगता है

मदन मोहन बाहेती घोटू
अच्छा लगता है

कभी-कभी तुम्हारा लड़ना, अच्छा लगता है 
बात मनाने ,पीछे पड़ना ,अच्छा लगता है 
यूं ही रूठ जाती हो, मुझसे बात न करती हो 
कभी-कभी ऐसे भी अकड़ना, अच्छा लगता है 
त्योहारों पर जब सजती तो ,गोरे हाथों में ,
लाल रंग मेहंदी का चढ़ना, अच्छा लगता है  
नये निराले नाज और नखरे नित्य दिखाती हो ,
यूं इतराकर सर पर चढ़ना, अच्छा लगता है 
अपनी ज़िद पूरी होने पर लिपटा बाहों में, 
मेरे मुंह पर चुम्बन जड़ना,अच्छा लगता है 
पहले उंगली पकड़, पहुंचती हो फिर पहुंची तक, धीरे-धीरे आगे बढ़ना ,अच्छा लगता है 
काली-काली सी कजरारी तेरी आंखों में,
कभी गुलाबी डोरे पड़ना, अच्छा लगता है 
मेरे बिन बोले बस केवल हाव भाव से ही,
 मेरे मन की इच्छा पढ़ना ,अच्छा लगता है

मदन मोहन बाहेती घोटू

हलचल अन्य ब्लोगों से 1-