रिमझिम और रोमांस
जैसे ही नभ में छाते हैं बादल थोड़े
चाह तुम्हारी होती है कि बने पकोड़े
कैसे तुमको समझाऊं मैं साजन मोरे ,
चाय पकौड़े से आगे भी कुछ होता है
हम बोले कि हमें पता, पर सकुचाते हैं
अपने दिल की हसरत नहीं बता पाते हैं
साथ पकोड़े के मिल जाए गरम जलेबी,
या हो हलवा गरम गरम तो मन मोहता है
पत्नी बोली जब देखो तब खाना पीना
दिल तुम्हारा इससे ज्यादा कहे कभी ना
रिमझिम वाले इस प्यारे प्यारे मौसम में ,
चलो जरा सा रोमांटिक भी हम हो जाए
हमने बोला जी तो मेरा भी है करता
ना होता रोमांस ,पेट जब तक ना भरता
आओ करें रोमांस, बदन में गर्मी लायें
इसीलिए हम पहले गरम-गरम कुछ खायें
मदन मोहन बाहेती घोटू