एक सन्देश-

यह ब्लॉग समर्पित है साहित्य की अनुपम विधा "पद्य" को |
पद्य रस की रचनाओ का इस ब्लॉग में स्वागत है | साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी |

सदस्यता को इच्छुक मित्र यहाँ संपर्क करें या फिर इस ब्लॉग में प्रकाशित करवाने हेतु मेल करें:-
kavyasansaar@gmail.com
pradip_kumar110@yahoo.com

इस ब्लॉग से जुड़े

शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021

वो दिन कहाँ गये

जब रोज गाँव के कूवे से ,आया करता ताज़ा पानी
मिटटी के मटके में भर कर ,रखती जिसको दादी,नानी
घर में एक जगह ,जहां रखते ,मटका, ताम्बे का हंडा थे
रहता पानी पीने का था ,हम कहते उसे परिंडा थे
धो हाथ इसे छुवा  करते ,यह जगह बहुत ही थी पावन
घर में जब दुल्हन आती थी ,तो करती थी इसका पूजन
अब आया ऐसा परिवर्तन ,बिगड़ी है सभी व्यवस्थायें
प्लास्टिक की बोतल में  कर ,अब बिकने को पानी आये  
था नहीं प्रदूषण उस युग में ,जब हम निर्मल जल पीते थे
आंगन में नीम और पीपल की ,हम शुद्ध हवा में जीते थे
तुलसी ,अदरक कालीमिर्ची ,का काढ़ा होता एक दवा
जिसको दो दिन पी लेने से ,हो जाता था बुखार  हवा
ना एक्सरे ,ना ही खून टेस्ट ,ना इंजेक्शन का कोई ज्ञान
कर नाड़ी परीक्षण वैद्यराज ,करते थे रोगों  का निदान
पर जैसे जैसे प्रगति पर हम हुए अग्रसर ,पिछड़ गये
करते इलाज सब मर्जों का ,वो देशी नुस्खे बिछड़ गये
आती है जब जब याद मुझे ,अपने गाँव की ,बचपन की
मुझको झिंझोड़ती चुभती है, जगती अंतरपीड़ा मन की
शंशोपज में डूबा ये मन ,ये निर्णय ना ले पाया  है
ये कैसी प्रगति है जिसमे ,कितना ,कुछ हमने गमाया है

मदन मोहन बाहेती 'घोटू '


हर दिन को त्योंहार किया है पत्नी ने

होली रंग में रंगा ,दिवाली दीप जला ,
हर दिन को त्यौहार किया है पत्नी ने
जीवन बगिया को महका ,मुस्कानो से ,
सपनो को साकार किया है पत्नी  ने

वादा हर सुखदुख में साथ निभाने का  ,
सिर्फ किया ही नहीं ,निभाया है उसने ,
प्रेम नीर से ,भरी हुई सी ,बदली बन ,
सदा प्रेम रस सब पर बरसाया उसने
मैं एकाकी था ,मुझको जीवन पथ पर ,
साथ दिया ,उपकार किया है पत्नी ने
होली रंग में रंगा, दिवाली दीप जला ,
हर दिन को त्यौहार किया है पत्नी ने

शिक्षक कभी सहायक ,परामर्शदात्री ,
बन कर मुझको सदा रखा अनुशासन में
कभी अन्नपूर्णा बन किया भरण पोषण ,
बनी सहचरी ,सुख सरसाये जीवन में
कभी हारने लगा ,मुझे ढाढ़स बाँधा ,
ममता दे ,उपचार किया है पत्नी ने
होली रंग में रंगा ,दिवाली दीप जला ,
हर दिन को त्योंहार किया है पत्नी ने

अब तो यही प्रार्थना मेरी ईश्वर से
ऐसा सब पर प्यार लुटाती रहे सदा
जैसा अब तक साथ निभाती आई है ,
अंतिम क्षण तक साथ निभाती रहे सदा
जैसी मुझको मिली ,मिले सबको वैसी ,
प्यार भरा संसार दिया है पत्नी ने
होली रंग में रंगा ,दिवाली दीप जला
हर दिन को त्यों हर किया है पत्नी ने

मदन मोहन बाहेती 'घोटू '
 दिन न रहे

मदमाती मनमोहक ,चंचल ,चितवन वाले दिन न रहे
इठलाते और इतराते वो ,यौवन वाले दिन न रहे
अब तो एक दूजे को सहला अपना मन बहला लेते ,
मस्ती और गर्मजोशी के चुंबन वाले दिन न  रहे
संस्कारों के बंधन में बंध ,दो तन एक जान है हम ,
बाहुपाश में बंधने वाले ,वो बंधन के दिन न रहे
नजदीकी का सबसे ज्यादा ,वक़्त बुढ़ापे में मिलता ,
इधर उधर की ताकझाँक और विचरण वाले दिन न रहे
सूर्य जा रहा अस्ताचल को ,आई सांझ की बेला है ,
प्रखर किरण की तपन जलाती तनमन वाले दिन न रहे
मैं अपना 'मैं 'भूल गया और तू अपना 'मैं 'भूल गयी ,
अब समझौता समाधान है ,अनबन वाले दिन न रहे
यह तो है त्योंहार उमर का ,जिसे बुढ़ापा कहते है ,
संग जीने मरने के वादे और प्रण वाले दिन न रहे
जैसा होगा, जो भी होगा ,लिखा भाग्य  का भोगेंगे ,
मौज मस्तियाँ ,अठखेली के जीवन वाले दिन न रहे

 मदन मोहन  बाहेती 'घोटू '
  

रविवार, 25 अप्रैल 2021

बुरा वक़्त ये नहीं रहेगा

देश चल रहा रामभरोसे
एक दूसरे को सब कोसे
कोई दल का भी हो नेता
जिम्मेदारी कोई न लेता
सब पोलिटिकल गेम कर रहे
एक दूजे को ब्लेम कर रहे
उन्हें मिल गया एक स्टेज है
बना रहे अपनी इमेज है
अपनी रोटी सेक रहे है
दुनिया वाले देख रहे है
 रोते रहते है बस  रोना
किया केंद्र ने ,ये ना  वो ना
केवल देते रहना गाली
यही तुम्हारी ,जिम्मेदारी
राज्यों में सरकार तुम्हारी  
फैली जहाँ बहुत महामारी
तुमने क्या क्या जतन किये है
या फिर भाषण सिर्फ दिए है
बिमारी बन गयी सुनामी
तुम्हारी भी है नाकामी
देश जल रहा था तबाही में
लगे हुए थे तुम उगाही में
नहीं तुम्हे है शर्म भी जरा
फोड़ केंद्र पर रहे ठीकरा
अरे देश के तुम नेताओं
मन में राष्ट्रभाव भी लाओ
जनता दुखी ,बुरी हालत में
मिल कर काम करो आफत में
तुम जगाओ अपने जमीर को
दुखी जनो की हरो पीर को
बहुत कठिन ये दिन मुश्किल के
इनसे लड़ना ,सबको मिल के
आज देश में बनी वेक्सीन
ना बनती ,होता क्या इस बिन
  पर मुश्किल ने कब छोड़ा है
आज ऑक्सीजन का तोड़ा है
बुरा समय पर जब आता है
कई मुश्किलें संग लाता है
बचने का उपाय अपनाओ
रखो दूरियां ,मास्क लगाओ
वो अच्छे दिन भी आएंगे
सबको जो राहत लाएंगे
ईश्वर हमें सहारा देगा
बुरा वक़्त ये नहीं रहेगा
अगर प्यार है जो अपनों से
काम करें ,केवल ना कोसें

मदन मोहन बाहेती 'घोटू '

 

SEO Max to improve ranks in 30 days

Hello

Get a powerful SEO Boost with our all in one SEO MAX Package and beat your
competition within just 1 month

Whitehat SEO plan, check out more details here
https://www.mgdots.co/detail.php?id=117




thanks and regards
MG Advertising







http://www.mgdots.co/unsubscribe/

हलचल अन्य ब्लोगों से 1-