मोदी का मेंजिक
कल तक जिनको अपने घर में ,घुसने से था इंकार जिन्हे ,
वो इन्तजार में उनके ही ,अब पलक बिछाए बैठे है
हम भी वो ही,वो भी वो ही,पर जब से उन पर हुस्न चढ़ा,
उनसे मिलने की होड़ मची,सब नज़र गड़ाये बैठे है
उनके चर्चे इस कदर छा रहे है पूरी दुनिया भर में,
सब उनसे मिल कर समझौते की आस लगाए बैठे है
नेपाल फ़िदा,जापान फ़िदा ,आ रहा चीन खुद मिलने को,
अपने प्यारे मीदी जी यूं , दुनिया पर छाये बैठे है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
कल तक जिनको अपने घर में ,घुसने से था इंकार जिन्हे ,
वो इन्तजार में उनके ही ,अब पलक बिछाए बैठे है
हम भी वो ही,वो भी वो ही,पर जब से उन पर हुस्न चढ़ा,
उनसे मिलने की होड़ मची,सब नज़र गड़ाये बैठे है
उनके चर्चे इस कदर छा रहे है पूरी दुनिया भर में,
सब उनसे मिल कर समझौते की आस लगाए बैठे है
नेपाल फ़िदा,जापान फ़िदा ,आ रहा चीन खुद मिलने को,
अपने प्यारे मीदी जी यूं , दुनिया पर छाये बैठे है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'