एक सन्देश-

यह ब्लॉग समर्पित है साहित्य की अनुपम विधा "पद्य" को |
पद्य रस की रचनाओ का इस ब्लॉग में स्वागत है | साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी |

सदस्यता को इच्छुक मित्र यहाँ संपर्क करें या फिर इस ब्लॉग में प्रकाशित करवाने हेतु मेल करें:-
kavyasansaar@gmail.com
pradip_kumar110@yahoo.com

इस ब्लॉग से जुड़े

बुधवार, 5 अगस्त 2020

राम कथा और राम मंदिर

यह सुन्दर प्यारी गाथा ,अवतार पुरुष  श्री राम की
राम लला के मंदिर की और तीर्थ अयोध्या धाम की

त्रेता युग में ,दशरथ के घर ,रामचंद्र अवतार हुआ
लक्ष्मण,भरत  शत्रुघन भाई ,प्रकटे मंगलाचार हुआ
विश्वामित्र आश्रम में जा ,शास्त्र ,शस्त्र शिक्षा पाई
शिव का धनुष तोड़ सीता संग ,व्याह रचाये रघुराई  
राजतिलक दिन माँ केकैयी ,के मन में कुछ त्रास हुआ
राज भरत को , रामचंद्र को ,चौदह वर्ष बनवास हुआ
लखन सिया संग,घूमे वन वन राक्षसगण का हनन किया
साधू वेश धरा  रावण ने ,सीताजी का हरण  किया
भटके सीता की तलाश में ,हनुमान से मिलन हुआ
हनुमान ने सीता खोजी ,और लंका का दहन हुआ
सेतु समंदर पर बांधा और  रावण का संहार किया
लौट अयोध्या रामराज्य में ,जनता का उपकार किया
यह गाथा है मर्यादा पुरुषोत्तम रूप धरे भगवान की
रामलला के मंदिर की और तीर्थ अयोध्या  धाम की
 
वह पावन धरा अयोध्या की ,जहाँ रामलला ने जन्म लिया
मिलकर सभी रामभक्तों ने ,एक मंदिर था निर्माण किया
कालांतर में ,यवनो ने जब ,किया आक्रमण भारत पर
मारकाट की ,लूटपाट की ,तोड़ दिया मंदिर सुन्दर
और उस जगह ,एक बाबरी ,मसजिद निर्मित हुई नयी
ब्रिटिश राज में मंदिर की थी मांग सुनी पर नहीं गयी
आजादी उपरान्त आयी मंदिर आंदोलन लहर नयी
कार सेवकों के हाथों से ,बाबरी मस्जिद ध्वंस हुयी
लम्बी चली लड़ाई कोर्ट में ,अंत फैसला था सुखकर
पांच शतक के बाद राम जी ने पाया ,अपना मंदिर
राम भक्त मोदी के हाथों ,शिलान्यास उस मंदिर का
आज प्रफुल्लित ,कोना कोना ,हर भारतवासी दिल का
आज कामना पूर्ण हो रही ,मंदिर के निर्माण की
रामलला के मंदिर की और तीर्थ अयोध्या धाम की

मदन मोहन बाहेती 'घोटू '


मंगलवार, 4 अगस्त 2020

गोलगप्पे वाले की गुहार

याद आते है वो दिन
जब जिंदगी थी कोरोना बिन
मैं रोज शाम अपना ठेला सजाता था
और बाज़ार में अपने ठिये पर जाता था
दो तरह के गोलगप्पे ,दो तरह का पानी
जिसकी थी जनता दीवानी
देख कर मेरा गोलगप्पों का ठेला
लग जाता था  चाट के शौकीनों का रेला
मैं चार पांच औरतों को दोने पकड़ाता था  
और एक एक गोलगप्पा ,उनकी पसंद के मुताबिक ,
पानी भर कर उन्हें खिलाता था
वो जब अपने लिपस्टिक लगे होठों को चौड़ा कर ,
गोलगप्पों को गटकाती थी
और उनकी आँखों में ,
जो चटपटे स्वाद से चमक आती थी
सच मुझे बहुत सुहाती थी
सोफेस्टिकेटेड और आधुनिकतम ,
महिलाएं भी उस समय बेतकल्लुफ हो जाती थी
वो न तो अपने लिपस्टिक पर ,
ना अपने मेकअप पर ध्यान देती थी
बस जी भर के गोलगप्पों का स्वाद लेती थी
वो बाद मे भी खट्टा मीठा पानी मांगती रहती थी
और भले ही वो मुझे भैयाजी भैयाजी कहती थी
पर फिर भी उनकी स्वाद भरी संतुष्टि
मुझे लगती यही बड़ी अनूठी
पता नहीं भगवान ने चाट के चटपटेपन और
औरतों के चटोरेपन का क्या रिश्ता बनाया है
जब भी चाट का ठेला देखा ,
उनका  का मन ललचाया है
पूरब से पश्चिम तक और उत्तर से दक्षिण तक
पूरे देश में गोलगप्पों का बोलबाला है
पानीपूरी कहो या फुलकी ,
पानी पताशा कहो या पुचका ,
गोलगप्पों का स्वाद निराला है
मैं शाम को भरा ठेला और खाली जेब लिए जाता था
और रात को खाली ठेला व भरी जेब लिए आता था
सच उनदिनों कितनी बरकत थी और रहती थी बहार
पर कोरोना ने बंद करवा दिए सारे बाज़ार
चार महीनो से बैठा हूँ बेकार
मैं खुद हो गया हूँ गोलगप्पे सा खोखला ,
बिना पानी के स्वाद हीन
याद करता हूँ कोरोना के पहले के दिन रंगीन
अब गोलगप्पों का पानी तो गया ,
मेरी आँखों से पानी निकलता है
मेरा दिल रह रह कर जलता है
समय क्या क्या न करादे ,आदमी की विवशता है

मदन मोहन बाहेती 'घोटू '
पत्नीजी का मोबाईल प्रेम

तुम हाथों में ले मोबाईल ,घंटों खेला करती उस संग
करती रहती हो चार्ज उसे ,इस तरह रंग गयी उसके रंग
घंटे ,दो घंटे ,उसके संग ,ना खेलो , नींद नहीं आती
उस चिकने चिकने मोबाईल,को बड़े प्यार से सहलाती  
जितना टाइम उसको देती ,उसका बस पांच प्रतिशत भी
यदि वक़्त मुझे जो तुम दे दो ,दिखलादो वही मोहब्बत भी
फाइव जी ,टू जी में उलझी ,तुम ढूंढा करती नेट वर्क
मैं प्यार तुम्हे सौ जी करता ,पर तुमको पड़ता नहीं फर्क
अच्छा लगता 'जी मेल 'तुम्हे ,पर मेरे जी से मेल नहीं
खेलो तुम मोबाईल संग ,क्या मुझ संग सकती खेल नहीं
रहती हो संग 'सैमसंग 'के ,कुछ पल 'एपल 'संग भी रहलो
दो बातें मेरी भी सुनलो ,कुछ बातें अपनी भी कह लो
मोबाईल पर मेसेजेस पढ़ ,खुशियां छा जाती जैसे है
मेरी आँखों में झांक पढ़ो ,कितने ही प्रेम संदेशे  है
कर छेड़छाड़ ,उपकृत करदो ,मेरे मन को भी बहला दो
तुम मोह छोड़ मोबाईल का ,थोड़ा मुझको भी सहला दो

घोटू 
उँगलियाँ

फंसा करके उँगलियाँ में उँगलियाँ ,
           साथ चलते ,हम फंसे थे प्यार में
पकड़ ऊँगली ,पहुँच पहुंची तक गए ,
         उलझा ऊँगली ,कुन्तलों के जाल में
पहना ऊँगली में अंगूठी प्रेम से ,
                  साथ पाया,सात फेरे ले लिये
उँगलियों के इशारों पर तुम्हारे ,
                जिंदगी भर ,पूरी नाचा ही किये
बच्चों ने भी पकड़ कर के उँगलियाँ ,
              चलना सीखा ,जिंदगी मे कुछ बने
बुढ़ापे में आज भी वो उँगलियाँ ,
                सहलाती है ,प्यार करती है हमें

घोटू 

रविवार, 2 अगस्त 2020

पति की शिकायत -पत्नी से

नचाती हो हमको ,तुम उँगलियों पर ,
शराफत के मारे है ,हम नाचते  है
गृहस्थी के कामों में सहयोग देते ,
जरूरत पे बरतन भी हम मांजते है
बड़े प्रेम भाव से ,मख्खन लगाते ,
फिसलती नहीं तुम ,बहुत भाव खाती
खरे आदमी हम ,अखर हम को जाती ,
मोहब्बत जब मांगें ,तुम नखरे दिखाती

जबाब पत्नी का -पति को

यूं तो तुम प्यार जता कर के ,
कहते रहते मुझको 'जानू '
लेकिन मेरी हर फरमाइश ,
पर करते रहते हो 'ना नू'
जब मतलब होता तो मेरी ,
तारीफ़ के पुल  बाँधा करते
मेरा ना मूड बिगड़ जाये ,
रखते हो ख्याल ,बहुत डरते
जैसे ही मतलब निकल गया
व्यवहार बदल सा जाता है
ना मान मनोवल रहती है ,
सब प्यार बदल सा जाता है
तुम हो मतलब के यार पिया ,
 यह  बात ठीक से मैं जानू
मै नहीं बावली या मूरख ,
फिर बात तुम्हारी क्यों मानू ?

घोटू      

हलचल अन्य ब्लोगों से 1-