जब बूढ़े बूढ़े मिलते हैं
1
गणित का एक नियम जो हमें सिखलाया है जाता
माइनस से मिले माइनस नतीजा प्लस में हैआता
हो बूढ़े माइनस तुम और बूढ़े माइनस हम है,
मिले तो प्लस,जवानी का, मजा दूना है हो जाता
2
परीक्षा में अगर मिलते, हैं नंबर साठ से ज्यादा सफलता तुम को मिलती है डिवीजन फस्ट कहलाता
उम्र के साठ से ज्यादा, गुजारे वर्ष ,मेहनत कर,
डिवीजन फस्ट पाया है,जिएं हम ठाठ से ज्यादा
3
अनुभव से भरे रहते ,भले ही वृद्ध होते हैं
करा लो काम कुछ भी तुम, सदा कटिबद्ध होते हैं
अगर मिलते इकट्ठे हो,जवानी लौट फिर आती,
इन्हे कमजोर मत समझो ,बड़े समृद्ध होते हैं
4
भले धुंधली सी आंखें हैं, भले कमजोर होता तन
जवानी जोश जज्बे से ,भरा रहता है लेकिन मन
न जाओ उम्र पर ,चावल पुराने स्वाद होते हैं महकता उतना ज्यादा है पुराना जितना हो चंदन
5
जमा पूंजी है अनुभव की, किसी के ना सहारे हम
बुलंद है हौसले अपने, नहीं समझो बिचारे हम
रहे हम दोस्त बन कर के, हमारे तुम, तुम्हारे हम
यूं मिल खुशियों से जीवन के, बचे दिन भी गुजारे हम
मदन मोहन बाहेती घोटू