एक सन्देश-

यह ब्लॉग समर्पित है साहित्य की अनुपम विधा "पद्य" को |
पद्य रस की रचनाओ का इस ब्लॉग में स्वागत है | साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी |

सदस्यता को इच्छुक मित्र यहाँ संपर्क करें या फिर इस ब्लॉग में प्रकाशित करवाने हेतु मेल करें:-
kavyasansaar@gmail.com
pradip_kumar110@yahoo.com

इस ब्लॉग से जुड़े

बुधवार, 8 मार्च 2023

तेरा अबीर, तेरी गुलाल 
सब लाल लाल ,सब लाल लाल 

इस मदमाती सी होली में 
जब ले गुलाल की झोली में 
आया तुम्हारा मुंह रंगने

तुम शर्माई सी बैठी थी ,
कुछ सकुचाई सी बैठी थी 
मन में भीगे भीगे सपने 

मैंने बस हाथ बढ़ाया था
तुमको छू भी ना पाया था,
लज्जा के रंग में डूब गए,
 हो गए लाल ,रस भरे गाल 
 तेरा अबीर,तेरी गुलाल 
 सब लाल लाल, सब लाल लाल

 मेहंदी का रंग हरा लेकिन,
 जब छू लेती है तेरा तन 
 तो लाल रंग छा जाता है 
 
प्यारी मतवाली आंखों में ,
इन काली काली आंखों में ,
रंगीन जाल छा जाता है 

होठों पर लाली महक रही 
चुनर में लाली लहक रही 
है खिले कमल से कोमल ये,
रखना संभाल, पग देखभाल 
तेरा अबीर,तेरी गुलाल 
सब लाल लाल, सब लाल लाल 

मदन मोहन बाहेती घोटू 

सोमवार, 6 मार्च 2023

यह मेरा घर 

यह तेरा घर, यह मेरा घर 
यह खुशबुओं से तरबतर 
महक हमारे प्यार की ,
सभी तरफ ,इधर-उधर 

यहां पूजा घर में राम है 
बंसी बजाते श्याम है 
हरते गणेश ,सारे क्लेश,
 और रखवाले हनुमान हैं 
 
यह रोज आरती होती है 
जलती माता की ज्योति है 
यहां अगरबत्तियां जल जल कर ,
खुशबू से देती घर को भर 

यहां गमले में फुलवारी है 
हर फूल की खुशबू प्यारी है 
जूही गुलाब चंपा खिलता 
खुशबू और स्वाद सदा मिलता 

जब पके रसोई में भोजन 
तो खुशबू से ललचाता
 मन 
जब हलवा सिक कर महकाता
पानी सब के मुंह में आता 

जब गरम पकोड़े जाय तले
लगते हैं सबको बहुत भले
और छौंक दाल जब लगती 
तो भूख पेट की है जगती 

अम्मा कमरे से पेन बाम 
की खुशबू आती सुबह शाम 
यहां ओडोमास की खुशबू से ,
करते हैं तंग नहीं मच्छर 
यह तेरा घर यह मेरा घर

मदन मोहन बाहेती घोटू 
विनती 

प्रभु मुझ पर कर दे जरा कृपा 
मैंने हरदम तेरा नाम जपा 
श्रद्धा भक्ति से पूजा की ,
मंदिर में जाकर कई दफा 

 मैने कई बार प्रसाद चढ़ा 
 चालीसा भी हर बार पढ़ा
  और तेरे भजन कीर्तन में ,
  भाग लिया था बढ़ा चढ़ा 
  लेकिन इतनी सेवा का भी,
  मिला मुझको नाही कोई नफा
 प्रभु कर दे मुझ पर जरा कृपा 

पूजा की और हवन भी किया 
पंडित जी को भी दान दिया 
नित सुबह शाम आराधन कर,
 मैंने बस तेरा नाम लिया 
 पर मुझे न कुछ ईनाम मिला ,
 ये कैसी बतला तेरी वफा 
 प्रभु कर दे मुझ पर जरा कृपा

 तू तो बस चुप चुप रहता है
 और हमें नहीं कुछ देता है 
 क्या तू अपने सब भक्तों की ,
 बस यूं ही परीक्षा लेता है 
 अब एक लॉटरी खुलवा दें ,
 इनाम दिला दें अबकी दफा 
 प्रभु मुझ पर कर दे जरा कृपा

मदन मोहन बाहेती घोटू 
तेरा आना 

तुम आती तो रजनीगंधा, दिन में भी महकने लगती है 
ठिठुराती सर्द शिशिर में भी, कोकिल सी कुहुकने  लगती है 
एक आग मिलन की गरमी की,मेरे दिल में दहकने लगती है
 दिल मेरा चहकने लगता है ,मेरी चाल बहकने लगती है 
 तेरे आने की आहट से ,मन में छा जाती
  मस्ती है 
  बिजलियां सैंकड़ों गिर जाती,जब तू मुस्कुराती हंसती है 
 तेरी मतवाली चाल देख ,भूचाल सा मन में 
 उठता है 
 ऐसी हो जाती हालत है कि चैन हृदय का
  लुटता है 
  मन करता मेरे आस-पास, तुम बैठो यूं ही नहीं जाओ 
  मैं पियूं रूप रस , घूंट घूंट,तुम प्यार की मदिरा छलकाओ

मदन मोहन बाहेती घोटू 
दो का ठाठ 

हो अगर अकेला कोई तो, 
मुश्किल से वक्त कटा करता,
पर जब दो मिलकर दोस्त बने,
 तो अच्छी संगत कहते हैं 
 
जब एक आंख मारी जाती,
 तो उसे छेड़खानी कहते ,
 पर जब दो आंखें मिल जाती,
 तो उसे मोहब्बत कहते हैं 
 
हो एक टांग तो फिर उस से ,
आगे ना कदम बढ़ा सकते ,
दो टांगे जब संग चलती है ,
तब कोई आगे बढ़ता है 

एक होंठ अकेला बेचारा,
कुछ काम नहीं कर सकता है ,
दो होंठ मगर जब मिलते हैं,
तब ही चुंबन हो सकता है

हो अगर अकेला एक हाथ ,
तो बस चुटकी बज सकती है ,
दो हाथ मगर जब मिल जाते ,
तो फिर बज जाती ताली है 

इंसान अकेला हो घर में ,
तो काटा करता है सूनापन,
 घर में रौनक छा जाती है ,
 जब आ जाती घरवाली है

मदन मोहन बाहेती घोटू 

हलचल अन्य ब्लोगों से 1-