एक सन्देश-

यह ब्लॉग समर्पित है साहित्य की अनुपम विधा "पद्य" को |
पद्य रस की रचनाओ का इस ब्लॉग में स्वागत है | साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी |

सदस्यता को इच्छुक मित्र यहाँ संपर्क करें या फिर इस ब्लॉग में प्रकाशित करवाने हेतु मेल करें:-
kavyasansaar@gmail.com
pradip_kumar110@yahoo.com

इस ब्लॉग से जुड़े

रविवार, 14 नवंबर 2021

जिंदगी जगमग दिवाली हो गई 

तूने घूंघट हटाया चंदा उगा,धूप भी अब बन गई है चांदनी 
तेरे अधुरो का मधुर स्पर्श पा, शब्द हर एक बन गया है रागिनी 
जब से तेरे कपोलों को छू लिया, हाथ में खुशबू गुलाबी सन गई
हुईं हलचल दिल मचलने लग गया, भावनाएं कविताएं बन गई 
छू कर तेरी रेशमी सी हथेली, हरी मेहंदी, लाल रंग में रच  गई 
देख मुझको मुस्कुरा दी तू जरा ,सपनों की बारात मेरी सज गई 
तेरी नज़दीकियों के एहसास से, मेरी सब सांसे सुहागन हो गई 
फूल मन के चमन में खिलने लगे ,बावरी यह उम्र दुल्हन हो गई 
ऐसे बिखरे फूल हरसिंगार के ,हवाएं मादक निराली हो गई
आशाओं के दीप रोशन हो गए, जिंदगी जगमग दिवाली हो गई

मदन मोहन बाहेती घोटू
कितना बहुत होता है 

संतोष जब अपनी परिधि को तोड़ता है 
तो वह कुछ और पाने के लिए दौड़ता है 
जब भी चाह और अभिलाषाएं बलवती होती है 
तभी नए अन्वेषण और प्रगति होती है 
इस और की चाह ने हमें बहुत कुछ दिया है 
आदमी को चांद तक पहुंचा दिया है 
अभी जितना है अगर उतना ही होता 
तो विज्ञान इतना आगे नहीं बढ़ा होता 
और की चाह जीवन में गति भरती है 
और की कामना, कर्म को प्रेरित करती है 
इसलिए आदमी को चाहिए कुछ और 
यह मत पूछो कितना बहुत होता है ,
क्योंकि और का नहीं है कोई छोर 
कल मेरे पास बाइसिकल थी 
मुझे लगा इतना काफी नहीं है 
मैंने और की कामना की 
स्कूटर आइ, फिर मारुति फिर बीएमडब्ल्यू 
और फरारी की चाह है 
यही प्रगति की राह है

मदन मोहन बाहेती घोटू
आज ठीक से नींद ना आई

आज ठीक से नींद ना आई, रहा यूं ही में सोता जगता रहे मुझे सपने आ ठगते,मैं सपनों के पीछे भगता 

नींद रही उचटी उचटी सी ,बिखरे बिखरे सपने आए खट्टी मीठी यादें लेकर, कुछ बेगाने अपने आए 
कभी प्रसन्न रहा मैं हंसता ,कभी क्रोध से रहा सुलगता रात ठीक से नींद ना आई, रहा रात भर सोता जगता

जाने कहां कहां से आई ,कितनी बातें नई पुरानी 
दाल माखनी सी यादें थी ,पकी खयालों की बिरयानी सपनों ने मिलकर दावत दी ,सब पकवान रहा मैं छकता राज ठीक से नींद ना आई,रहा रात भर सोता जगता

मदन मोहन बाहेती घोटू

बुधवार, 10 नवंबर 2021

Keep in touch and New fashion bags for 2022 !

Dear bahetimmtara1:

   Good morning. how are you doing?

   This is bruce from Yiwu zhijian bags Co.,LTD which was SMETA(4 pillar SEDEX) audited plants in CHINA. It is been a long time not hearing from you side since the Globalsources/Alibaba/121 Canton fair/MEGA SHOW, did you have any Purchase plans for the bags in 2022 ?

   Along with the new style bag as we developed,here we collecting some of them in catalouge to you as referencea s closed here, any interested intems.welcome to contact us any time.


Sincerely yours.
Bruce
Director
Expt Dept
YIWU ZHIJIAN BAGS CO.,LTD
p: 0086-579-86680309  m: 0086-18057970309
f: 0086-579-85135034  skype: bruceliuqing
w: www.zj-bags.net​  e: zjbags1@zj-bags.net
​  

SMETA (SEDEX 4 pillar) audited by BV (SEDEXcode:ZC410512140)

​​​​​​​

 


If you prefer not to receive emails from us, you may unsubscribed .

हलचल अन्य ब्लोगों से 1-