भजन -कोरोना काल में
अब सौंप दिया इस जीवन का ,सब भार तुम्हारे हाथों में
तुम लाओ स्वच्छता ,धोकर कर ,सौ बार ,तुम्हारे हाथों में
घातक ये कीट करोना है ,यदि तुमको इससे बचना है ,
आवश्यक ,सेनेटाइजर की ,तलवार तुम्हारे हाथों में
तुम दो गज सबसे दूर रहो ,कोई को पास न आने दो ,
कर जोड़ नमस्ते ,दिखलाओ ,सब प्यार तुम्हारे हाथों में
तुम केवल दूर से 'हाई'करो और'बाय करो बस हाथ हिला ,
वर्जित है हाथ मिलाने का ,व्यवहार तुम्हारे हाथों में
ये व्याधि फ़ैल रही इतना ,है परेशान सारी दुनिया
घर से मत निकलो ,कुशल रहो ,सरकार तुम्हारे हाथों में
कुछ भी लाओ,पाओ,खाओ ,धोकर के काम उसे लाओ ,
है संक्रमरण से बचने का ,उपचार तुम्हारे हाथों में
मदन मोहन बाहेती 'घोटू '
अब सौंप दिया इस जीवन का ,सब भार तुम्हारे हाथों में
तुम लाओ स्वच्छता ,धोकर कर ,सौ बार ,तुम्हारे हाथों में
घातक ये कीट करोना है ,यदि तुमको इससे बचना है ,
आवश्यक ,सेनेटाइजर की ,तलवार तुम्हारे हाथों में
तुम दो गज सबसे दूर रहो ,कोई को पास न आने दो ,
कर जोड़ नमस्ते ,दिखलाओ ,सब प्यार तुम्हारे हाथों में
तुम केवल दूर से 'हाई'करो और'बाय करो बस हाथ हिला ,
वर्जित है हाथ मिलाने का ,व्यवहार तुम्हारे हाथों में
ये व्याधि फ़ैल रही इतना ,है परेशान सारी दुनिया
घर से मत निकलो ,कुशल रहो ,सरकार तुम्हारे हाथों में
कुछ भी लाओ,पाओ,खाओ ,धोकर के काम उसे लाओ ,
है संक्रमरण से बचने का ,उपचार तुम्हारे हाथों में
मदन मोहन बाहेती 'घोटू '