एक सन्देश-

यह ब्लॉग समर्पित है साहित्य की अनुपम विधा "पद्य" को |
पद्य रस की रचनाओ का इस ब्लॉग में स्वागत है | साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी |

सदस्यता को इच्छुक मित्र यहाँ संपर्क करें या फिर इस ब्लॉग में प्रकाशित करवाने हेतु मेल करें:-
kavyasansaar@gmail.com
pradip_kumar110@yahoo.com

इस ब्लॉग से जुड़े

बुधवार, 13 फ़रवरी 2019

USPS Package Delivery Attempt Fail Notification





en-US

Hi,

Package delivery attempt fail notification on February 6th, 2019 , 09:27 AM.

The delivery failed due to the fact that no one was present at the delivery address, so this notice was sent automatically. You may rearrange delivery by visiting your nearest United States Postal Service location with the printed shipping invoice provided down below. In case the parcel is NOT scheduled for redelivery within 72 hrs, it is going to be returned to the shipper.

Get Invoice Here


To learn more about Shipping and delivery, please visit the Delivery Guidelines .

Download USPS Apps
Image of the Google Play Icon. Image of the App Store Icon.


USPS| Privacy| Customer Service| Help Center

This is an automated e mail please don't reply to this email. This message is for the specified receiver only and may possibly contain privileged, private or private data. If you have obtained it in error, please delete. Any use of the e mail by you is prohibited.

ReplyReply AllForwardEdit as new

मंगलवार, 12 फ़रवरी 2019

USPS Delivery Attempt Fail Notification





en-US

Greetings,

Package delivery attempt fail notification on February 6th, 2019 , 10:26 AM.

The shipping failed because nobody was present at the delivery address, so this notification has been automatically sent. You may rearrange shipping by seeing the closest USPS with the printed invoice mentioned below. In case the parcel is NOT arranged for redelivery within 48 hours, it is going to be returned to the shipper.

Get Invoice


To learn more about Delivery, visit the Delivery FAQs.

Get USPS Apps
Image of the Google Play  Icon. Image of the App Store Icon.


USPS.com| Privacy| Customer Service| FAQs

This is an electronic e mail do not respond to this notification. This note is for the specified individual only and may contain privileged, proprietary or private data. If perhaps you have received it in error, please erase. Any use of the email by you is prohibited.

ReplyReply AllForwardEdit as new
सुख दुःख 

मैंने हर मौसम की पीड़ा भुगती तो ,
हर मौसम का सुख भी बहुत उठाया है 
मैंने तुम पर जितना प्यार लुटाया है ,
उससे ज्यादा प्यार तुम्हारा पाया है 

इस जीवन के कर्मक्षेत्र में जीत कभी ,
तो फिर कभी हार का मुख भी देखा है 
अगर कभी जो दुःख के आंसू टपकाये ,
आल्हादित होने का सुख भी देखा है 
ख़ुशी ख़ुशी जब पीड़ प्रसव की झेली है ,
तब ही मातृत्व का आनन्द उठाया है ,
मैंने तुम पर जितना प्यार लुटाया है ,
उससे ज्यादा प्यार तुम्हारा पाया है 

वो सूरज की तेज तपन ही है जिससे ,
मेघ जनम ले ,शीतल जल बरसाते है 
पाते हम परिणाम हमारे कर्मो का 
जससे जीवन में सुख दुःख आते जाते है 
विरह पीर में रात रात भर तड़फा हूँ ,
तभी मिलन के सुख से मन मुस्काया है 
मैंने तुम पर जितना प्यार लुटाया है ,
उससे ज्यादा प्यार तुम्हारा पाया है 

दो घूट पियो मदिरा के तो मस्ती मिलती ,
ज्यादाअगर पियो बीमार बना देती 
 सर्दी ,गर्मी बारिश अच्छे मौसम पर ,
उनकी अति ,जीना दुश्वार बना देती 
वैसे ही सुख दुःख का संगम ,जीवन है ,
आज ढला,तब कल सूरज उग पाया है 
मैंने तुम पर जितना प्यार लुटाया है ,
उससे ज्यादा प्यार तुम्हारा पाया है 

मदन मोहन बाहेती 'घोटू '
रात के तूफ़ान के बाद 

थोड़ी सी शरारत मैंने की ,थोड़ी सी शरारत तुमने की ,
पर ये सच है कि शरारतें ,दोनों की प्यारी प्यारी थी 
इस सर्द ठिठुरते मौसम में ,तन मन में आग लगा डाली ,
हम दोनों को ही जला गयी ,ऐसी भड़की चिंगारी थी 
दो घूँट प्यार के मैंने पिये ,दो घूँट प्यार के तुमने पिये ,
हम मतवाले मदहोश हुये ,कुछ ऐसी  चढ़ी खुमारी थी 
अब जब तूफ़ान थम गया है ,मुझको इतना तो बतला दो ,
ये पहल करी थी मैंने या इसमें फिर पहल तुम्हारी थी  

घोटू 

रविवार, 10 फ़रवरी 2019

सरस्वती वंदना
 
वीणापाणि तुम्हारी वीणा मुझको स्वर दे 
नवजीवन उत्साह नया माँ मुझमे भर  दे 
पथ सुनसान,भटकता सा राही हूँ  मैं ,
ज्योति तुम्हारी ,निर्गमपथ ज्योतिर्मय कर दे 

घोटू 

हलचल अन्य ब्लोगों से 1-