जो मोदी बात तुझमे है
देश उत्थान को लेकर ,भरे है सपने आँखों में,
वतन के वास्ते कुछ करने के,जज्बात तुझमे है
ये हिन्दू और मुस्लिम सिख्ख ,सब भारत के वासी है,
कि कौमी एकता के सुलझे ,ख़्यालात तुझमे है
भीड़ लाखों की जुट जाती ,है तेरी बात सुनने को,
है जादुई करिश्मा कोई करामात तुझमे है
गजब का जोश,जज्बा है,सधी और सीधी बातें है,
नज़र औरों में ना आती ,जो मोदी बात तुझमे है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
देश उत्थान को लेकर ,भरे है सपने आँखों में,
वतन के वास्ते कुछ करने के,जज्बात तुझमे है
ये हिन्दू और मुस्लिम सिख्ख ,सब भारत के वासी है,
कि कौमी एकता के सुलझे ,ख़्यालात तुझमे है
भीड़ लाखों की जुट जाती ,है तेरी बात सुनने को,
है जादुई करिश्मा कोई करामात तुझमे है
गजब का जोश,जज्बा है,सधी और सीधी बातें है,
नज़र औरों में ना आती ,जो मोदी बात तुझमे है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'