एक सन्देश-

यह ब्लॉग समर्पित है साहित्य की अनुपम विधा "पद्य" को |
पद्य रस की रचनाओ का इस ब्लॉग में स्वागत है | साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी |

सदस्यता को इच्छुक मित्र यहाँ संपर्क करें या फिर इस ब्लॉग में प्रकाशित करवाने हेतु मेल करें:-
kavyasansaar@gmail.com
pradip_kumar110@yahoo.com

इस ब्लॉग से जुड़े

सोमवार, 7 अप्रैल 2014

चुनाव और नतीजे

         चुनाव और नतीजे

इस तरह मात दी मोदी ने है सबको इलेक्शन में ,
हरा कर सबको काबिज हो गया ,सत्ता में भारत की
विरोधी लाख चिल्लाये ,मगर कुछ कर नहीं पाये ,
बिचारे शहजादे की ,बड़ी ही उसने  दुर्गत की
नतीजा कुछ भी निकले ,बात पर ये माननी होगी ,
कि अबके से इलेक्शन में ,बहुत उसने है मेहनत की
डूबती नाव जब देखी ,लोग सब छोड़ कर भागे,
रहा फिर भी डटा मैदान में ,उसने ये हिम्मत की
घोटू 

शहजादा

       शहजादा

सफेदी आ गयी  बालों में ,मगर कहता युवा  खुद को ,
उमर तो है ससुर बनने की ,पर अब तक कंवारा  है
निकलता शब्द जो मुंह से ,वही क़ानून  बन जाता ,
उसे कुछ बेशरम चमचों ने ,सच  इतना बिगाड़ा  है
कोई कहता है शहजादा ,कोई कहता है बच्चा है,
है मम्मी की मगर आशा ,और बहना का दुलारा है
देश की राजनीति में ,अड़ाता टांग है अपनी ,
ये धंधा पुश्तेनी इस बिन ,नहीं चलता   गुजारा है

घोटू 

श्वान और इंसान

         श्वान और इंसान

आदमी में और कुत्ते में फर्क क्या दोस्तों ,
           सोचता हूँ आज ये सबको बताना  चाहिए
हमको जब भी आता प्रेशर ,जाते हम टॉयलेट में,
             फिक्स है वो जगह हमको ,जहां जाना चाहिए
मगर कुत्ता सूंघ कर ,तय करता है अपनी जगह,
                 है जरूरी इसलिए ,उसको  घुमाना  चाहिए
आदमी को प्यार करने को तो बीबी 'फिक्स'है ,
                 कुत्ते को हर बार पर नूतन  जनाना  चाहिए

घोटू 

युवराज का परफॉर्मन्स

         युवराज का परफॉर्मन्स

बाल इक्कीस ,और रन ग्यारह ,ट्वेंटी ट्वेंटी फ़ाइनल,
                      हरा डाला देश को ,क्या खेल था युवराज का
हरएक ओवर में है मोदी ,फास्ट बॉलिंग कर रहे ,
                        इलेक्शन में भी न ऐसा ,हश्र  हो युवराज का

घोटू

विरह गीत

         विरह गीत

बीत गए कितने दिन
रीत गए कितने दिन
विरहा की अग्नी में,
तड़फे जब तेरे बिन

निंदिया ने उचट उचट
आंसू ने टपक टपक
सपनो ने भटक भटक
इस करवट,उस करवट
तुम्हारी यादों में,
मीत ,गए कितने दिन
बीत गए कितने दिन
इस दिल ने धड़क धड़क
भावों ने भड़क भड़क
यादों ने उमड़ उमड़
तड़फाया ,तड़फ तड़फ,
कैसे हम जी पाये,
बिना प्रीत,इतने दिन
बीत गए कितने दिन

मदन मोहन बाहेती'घोटू'

हलचल अन्य ब्लोगों से 1-