पत्नियों की स्मार्टनेस
ये बात है जग जाहिर
पति को पटाने में,
पत्निया होती है बड़ी माहिर
पत्नियाँ होती है बड़ी स्मार्ट,
और उनके लिए ,उनके पति,
होते है क्रेडिट कार्ड
और उन्हें आता है ,
क्रेडिट कार्ड को एन्केश करने का आर्ट
अगर आपको पत्नी से मोहब्बत है
तो आपकी क्या जुर्रत है
जो कहे ,उसे न दिलवाओ,
वर्ना हो जाती फजीहत है
जरुरत की हो या बिना जरुरत की,
वो जो भी खरीदें ये उनकी मर्जी है
आप जो भी खरीद करते है,
ये उनके हिसाब से फिजूल खर्ची है
अपने पति के पर्स पर,
उनका पूरा अधिकार है
पर्स का मुंह खुला रखो,
ये ही सच्चा प्यार है
आपके पास जितना भी पैसा या द्रव्य है
ये सब उनका ही तो है,
और उनकी फरमाइशें पूरी करना,
आपका परम कर्तव्य है
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
हम अंधे हैं .....
-
यूं आँखों पर चश्मा लगाए हममें से अधिकतर लोग सच सामने होते हुए भी जब नहीं कर
पाते सामनाजब नहीं रहती हममें हिम्मत उसे स्वीकार करने कीतब सब कुछ दिखते हुए
भी ...
12 घंटे पहले