दो दो बातें
-------------
औरतों के दो ही हथियारों से डरता आदमी,
एक आंसूं आँख में और एक बेलन हाथ में
औरतों की दो ही चीजों पर फिसलता आदमी,
एक उनकी मुस्कराहट,एक रसीली बात में
औरतों की बात दो ही मौकों पर ना टालता,
एक उसके मायके में, एक मिलन की रात में
दो ही मौको पर खरच करने में घबराता नहीं,
एक सासू सामने हो,एक साली साथ में
प्यार करने दो ही मौकों पर हिचकता आदमी,
एक बच्चे साथ में हो,एक हो जब तन थका
औरतों की दो ही चीजे लख मचलता आदमी,
एक चेहरा खूबसूरत,एक चलने की अदा
औरतों की दो ही चीजे आदमी को है पसंद,
एक सजना सजाना और एक अच्छा पकाना
औरतों की दो अदाओं पर फ़िदा है आदमी,
एक उसकी ना नुकुर और एक नज़रें झुकाना
औरतों के रूप का रस इनसे पीता आदमी,
नशीले दो नयन चंचल और दो लब रसीले
दो दिनों की जिंदगी को हंस के जीता आदमी,
गौरी की दो गोरी बाहों का अगर बंधन मिले
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
-------------
औरतों के दो ही हथियारों से डरता आदमी,
एक आंसूं आँख में और एक बेलन हाथ में
औरतों की दो ही चीजों पर फिसलता आदमी,
एक उनकी मुस्कराहट,एक रसीली बात में
औरतों की बात दो ही मौकों पर ना टालता,
एक उसके मायके में, एक मिलन की रात में
दो ही मौको पर खरच करने में घबराता नहीं,
एक सासू सामने हो,एक साली साथ में
प्यार करने दो ही मौकों पर हिचकता आदमी,
एक बच्चे साथ में हो,एक हो जब तन थका
औरतों की दो ही चीजे लख मचलता आदमी,
एक चेहरा खूबसूरत,एक चलने की अदा
औरतों की दो ही चीजे आदमी को है पसंद,
एक सजना सजाना और एक अच्छा पकाना
औरतों की दो अदाओं पर फ़िदा है आदमी,
एक उसकी ना नुकुर और एक नज़रें झुकाना
औरतों के रूप का रस इनसे पीता आदमी,
नशीले दो नयन चंचल और दो लब रसीले
दो दिनों की जिंदगी को हंस के जीता आदमी,
गौरी की दो गोरी बाहों का अगर बंधन मिले
मदन मोहन बाहेती'घोटू'