एक सन्देश-

यह ब्लॉग समर्पित है साहित्य की अनुपम विधा "पद्य" को |
पद्य रस की रचनाओ का इस ब्लॉग में स्वागत है | साथ ही इस ब्लॉग में दुसरे रचनाकारों के ब्लॉग से भी रचनाएँ उनकी अनुमति से लेकर यहाँ प्रकाशित की जाएँगी |

सदस्यता को इच्छुक मित्र यहाँ संपर्क करें या फिर इस ब्लॉग में प्रकाशित करवाने हेतु मेल करें:-
kavyasansaar@gmail.com
pradip_kumar110@yahoo.com

इस ब्लॉग से जुड़े

बुधवार, 15 मार्च 2023

झुक गया इंसान

जमाने भर के बोझे ने,कमर मेरी झुका दी है ,
और झुकने को मत बोलो, नहीं तो टूट जाऊंगा 
दुखी है मन मेरा कहता ,सताया और जो मुझको,
 तुम्हारा चैन,सुख खुशियां ,सभी कुछ लूट जाऊंगा

 झुकी नजर तुम्हारी थी, तुम्हारा रूप मस्ताना झुका था में तुम्हारी आशिकी में होकर दीवाना 
तुम्हें पाने की हसरत में किए समझोते झुक झुक कर 
न था मालूम जीवन भर ,पड़ेगा झुक के पछताना 
मेरी दीवानगी का फायदा तुम भी ले रही इतना 
सब्र का बांध कहता है, बस करो ,टूट जाऊगा
जमाने भर के बोझे ने , कमर मेरी झुका दी है,
और झुकने को मत बोलो, नहीं तो टूट जाऊंगा

 मेरे दाएं, मेरे बाएं ,मुसीबत ढेर सारी है 
 परेशां मन कभी रहता, कभी कोई बीमारी है  सुकूं से जी नहीं पाता, कभी भी एक पल दो पल
 तुम्हारी जी हजूरी में ,बिता दी उम्र सारी है बहुत गुबार,गुब्बारे में, दिल के हैं शिकायत का,
 हवा इसमें भरो मत तुम, नहीं तो फूट जाऊंगा
 जमाने भर के बोझे ने कमर मेरी झुका दी है ,
 और झुकने को मत बोलो, नहीं तो टूट जाऊंगा

मदन मोहन बाहेती घोटू 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।

हलचल अन्य ब्लोगों से 1-