मैं डॉग लवर हूँ
मैं भी कुत्ते सा भौंका करता अक्सर हूँ
मैं डॉग लवर हूँ
मैं कुत्ते सा, मालिक आगे पूंछ हिलाता
रोज रोज ही ,सुबह घूमने को मैं जाता
स्वामिभक्त श्वान सा ,मेरी बात निराली
मैं भी पूरे घरभर की करता रखवाली
झट जग जाता,श्वान सरीखी निद्रा रखता
मैं हूँ घर में ,कोई अजनबी ,नहीं फटकता
खड़े कान रहते ,चौकन्ना रहता हरदम
बंधे गले में, पट्टे से सामजिक बंधन
हो जब अपनी गली. स्वयं को शेर समझता
हड्डी डालो ,खुद का खून ,स्वाद ले चखता
रोटी कोई डाल दे ,रखता नहीं सबर हूँ
मैं डॉग लवर हूँ
घोटू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया अपने बहुमूल्य टिप्पणी के माध्यम से उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन करें ।
"काव्य का संसार" की ओर से अग्रिम धन्यवाद ।